देश -विदेशसियासत

यह युवा चेहरा हो सकता है त्रिपुरा का सीएम

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब नजर बीजेपी की ओर से बनने वाली सीएम पर टिक गई है कि आखिर नया मुख्यमंत्री कौन होगा। इस रेस में सबसे ओगे चल रहे हैं बिप्लब कुमार देब। आइए जानते हैं कौन है बिप्लव कुमार देव…
बिप्लव बीजेपी के अध्यक्ष हैं उन्होंने बनामलिपुर से चुनाव लड़ा है। इस विधानसभा चुनाव में प्रभारी सुनील देवधर के साथ बिप्लब ने पूरे चुनावों का नेतृत्व करते रहे। लंबे समय से आरएसएस में सक्रिय बिप्लब कुमार 2016 से ही प्रदेश में बीजेपी को बढ़त दिलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अगरतला से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के दिग्गज नेता सुदीप रॉय बर्मन और कांग्रेस विधायकों को पार्टी में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई थी।




साथ ही वो प्रदेश की समस्याओं को उठाते आ रहे हैं और प्रदेश की जनता के बीच अपनी जगह बना रहे हैं। उन्होंने त्रिपुरा ट्राइबल एरियास ऑटोमोनस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (टीटीएएडीसी) के जरिए भी ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी का प्रचार किया।
बिप्लब ने बीए तक पढ़ाई त्रिपुरा में की थी, लेकिन उसके बाद वो दिल्ली चले गए और करीब 15 सालों तक वहां रहे। बताया जाता है कि उन्होंने यहां प्रोफेशनल जिम इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम किया था। उन्हें 7 जनवरी 2016 में प्रदेश बीजेपी की कमान सौंपी गई थी। इससे पहले सुधींद्र दासगुप्ता प्रदेश बीजेपी के मुखिया थे। साथ ही उन्होंने बीजेपी के चलो पलटाई अभियान के जरिए प्रदेश में बीजेपी का प्रचार करने में अहम भूमिका निभाई।

Back to top button
close