Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

CBSE को टैग करने में शिक्षामंत्री जी से हो गई चूक, गलत लिख दिया ट्विटर हैंडल!

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक चलेंगी. इस बड़े ऐलान के बीच शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में बड़ी चूक कर दी. चूक ये थी कि शिक्षा मंत्री जी ने सीबीएसई की जगह किसी और यूजर का ट्विटर हैंडल टैग कर दिया. उन्होंने CBSE के ट्विटर हैंडल @cbseindia29 की जगह sharjeel sohail नाम के शख्स को टैग कर दिया.

शिक्षा मंत्री की ओर से गुरुवार को परीक्षा की तारीखों की घोषणा के संबंध में शाम 5.57 बजे ट्वीट किया गया, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे, मिनिस्टरी ऑफ एजुकेशन, MyGovIndia, MIB India, PIB India, DD News को टैग किया गया. इस ट्वीट में CBSE HQ (@cbseindia29) की जगह sharjeel sohail (@cbse) नाम के यूजर को टैग कर दिया गया, जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने मजे भी लिए.



1 मार्च से शुरू होगा प्रैक्टिकल
वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि चार मई से CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 10 जून तक चलेंगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. स्कूलों को 10वीं और 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन की अनुमति 1 मार्च 2021 से इसी क्लास की लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि तक दी जाएगी.

शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जल्द ही दोनों क्लास की परीक्षा से जुड़ी समय सारिणी भी जारी की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

स्‍कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्‍कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं. ऑनलाइन क्‍लासेज के जरिए बच्‍चों को पढ़ाया जा रहा है. इस बीच अटकलें लगाईं जा रही थीं कि केंद्र सरकार ऑनलाइन ही परीक्षा ले सकती है. मार्च या अप्रैल में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित हो सकती हैं. लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपने कल के बयान में स्‍पष्‍ट कर दिया था क‍ि परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित होंगी. अब ये तस्‍वीर पूरी तरह स्‍पष्‍ट हो चुकी है.

Back to top button
close