
चोट से वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या का आग उगलता बल्ला फाइनल मैच में शांत क्या हुआ उनकी टीम डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल ही हार गई। जी हां, इस टूर्नामेंट में दो आतिशी शतक समेत चार मैच में 86.7 की औसत से 347 रन बना चुके हार्दिक, शुक्रवार को फाइनल में पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जिसका खामियाजा रिलायंस 1 को टूर्नामेंट गंवाकर उठाना पड़ा।
खिताबी मुकाबले में रिलायंस 1 के सामने इंडियन ऑइल की टीम थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन ऑइल ने 20 ओवर में 194/5 रन बनाए। मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज तारे ने नाबाद 75 और सलामी बल्लेबाज सुवेश पारकर ने 63 रन ठोके। जवाब में रिलायंस 1 की टीम 20 ओवर में 183/7 रन ही बना पाई और फाइनल 11 रन से हार गई।
रनों का पीछा करते हुए रिलायंस 1 के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 41 गेंद पर 69 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के लगाए। एक ओर से विकेट गिरते रहे, लेकिन ‘गब्बर’ दूसरा छोर संभाले रखे। सिद्धेश लाड ने 28 रन देकर तीन विकेट और आवेश खान ने इतने ही रन देकर दो बल्लेबाजों को पविलियन भेजा।
टीम की इकलौती उम्मीद वही थे। मगर उनके रन आउट होते ही रिलायंस 1 मैच से पूरी तरह बाहर हो गई। धवन ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए, उनके अलावा सौरभ तिवारी ने 31 रन बनाए। हार्दिक पांड्या सिद्धेश लाड की गेंद पर गोल्डन डक हुए।
चोट से वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार भी रिलायंस 1 की ओर से खेल रहे थे, लेकिन एक बार फिर वह खाली हाथ ही रहे, उन्होंने चार ओवर में 13.5 की इकोनॉमी से 54 रन लुटा दिए। टूर्नामेंट विजेता टीम इंडियन ऑइल की ओर से सिद्धेश लाड और आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
बता दें कि प्रचंड फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ पहला मैच खेला था, जिसमें 25 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से 38 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे मैच में 105 रन की पारी खेलते हुए 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
वहीं, तीसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 46 रन निकले थे। सेमीफाइनल में तो उन्होंने इतिहास रचते हुए 20 छक्के से 158 रन ठोक दिए, जो किसी भी भारतीय का टी-20 में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी है।
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए आज शाम को टीम का एलान होने वाला है। नए चयनकर्ता सुनील जोशी और हरविंदर सिंह के नेतृत्व में आज टीम की घोषणा हो सकती है। इस चयन में सबसे अधिक निगाहें हार्दिक पांड्या पर ही जमी हैं। हार्दिक के इस प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
यह भी देखें :
आज मैदान पर उतरेंगे मास्टर ब्लास्टर सचिन… वानखेड़े में लारा का करेंगे मुकाबला…