
रायपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने प्रदेश में बिजली कटौती पर संसद में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री द्वारा दी गई जानकारी को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया है।
डा. सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बिजली बिल हाफ का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के गांवों में बिजली ही हाफ कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 साल अथक मेहनत कर बिजली सरप्लस राज्य बनाया, जिसे 3 साल में ही कांग्रेस सरकार ने बर्बाद कर दिया।
डा. सिंह ने बिजली हाफ को लेकर भूपेश सरकार पर तंज कसा है कि बिजली गुल है और मीटर चालू है, और प्रदेश के गांवों में अंधेरा कायम है। डा. सिंह ने एक अखबार में प्रकाशित इससे संबंधित खबर को भी पोस्ट किया है।
जिसमें लिखा है कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने संसद में एक प्रश्र के जवाब में राष्ट्रीय विद्युत पोर्टल (एनपीपी) पर अलग-अलग यूटिलीटीज द्वारा सचारी फीडरों पर डाले गए डाटा के आधार पर बिजली कटौती के औसत घंटों की राज्यवार सूची जारी की है।
सूची में छग में बीते 3 साल में ग्रामीण क्षेत्रों में बत्ती गुल की समस्या भयावह और नगरीय क्षेत्रों में इसमें सुधार होने की जानकारी दी गई है। आकड़ो के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 539.40 औसत घंटे बिजली गुल रही, जबकि वर्ष 2021-22 में इसमें कमी आई है।