Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

मोदी मंत्रीमंडल, शपथ आज: राजनाथ, सुषमा, गडकरी, सीतारमण, नकवी, स्मृति, पीयूष गोयल, गिरिराज बनेंगे मंत्री…अमित शाह का नाम नहीं…सहयोगियों को भी एक-एक पद…देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद गुरुवार को नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ मोदी के शपथ का कार्यक्रम है। इसकी तैयारियां जोरों पर है।

शपथ कार्यक्रम से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे। जिन नामों को तय माना जा रहा है यहा जिन्हें फोन आने की सूचना मिली है उनमें निम्म नाम शामिल है। आइए जानतें है कौन से है वे नाम…



  • राजनाथ सिंह
  • सुषमा स्वराज
  • नितिन गडकरी
  • अर्जुनराम मेघवाल
  • जितेंद्र सिंह
  • रामदास अठावले
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • रविशंकर प्रसाद
  • बाबुल सुप्रियो
  • सदानंद गौड़ा
  • मुख्तार अब्बास नकवी
  • जी किशन रेड्डी
  • निर्मला सीतारमण
  • पीयूष गोयल
  • स्मृति ईरानी
  • कृष्ण पाल गुर्जर
  • सुरेश अंगादि
  • किरण रिजिजू
  • साध्वी निरंजन ज्योति
  • प्रह्लाद जोशी
  • संतोष गंगवार
  • राव इंद्रजीत
  • मनसुख मंडाविया
  • रमेश पोखरियाल निशंक
  • पुरुषोत्तम रुपाला
  • गिरिराज सिंह
  • नित्यानंद राय
  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़
  • संजय धोत्रे
  • सोम प्रकाश
  • गजेंद्र सिंह शेखावत


WP-GROUP

सहयोगियों के कोटे से एक-एक मंत्री
मोदी कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.

शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत मंत्री बनेंगे। अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर को दोबारा मंत्री की कुर्सी मिलेगी। जदयू कोटे से आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया जाएगा। अपना दल कोटे से अनुप्रिया पटेल मंत्री बन सकती हैं। 2014 में भी उन्हें मंत्री बनाया गया था।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: सांसद रेणुका सिंह को मिलेगा मोदी मंत्रीमंडल में स्थान…कई और नामों की भी चर्चा…

Back to top button
close