ट्रेंडिंगयूथवायरल

अच्छी खबर: स्थानीय लोगों को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने जा रहा ये राज्य… सभी निजी कंपनियों में भी लागू होगा आरक्षण नियम… खुलेगी बेरोजगारों की किस्मत…

वैसे तो बेरोजगारी से आज पूरी दुनिया परेशान है। पर इस समस्या को सुलझाने हर तरह की पहल उतनी कारगर नहीं हो पाती, जितनी की उम्मीदें की जाती है। लेकिन आंध्रप्रदेश सरकार अपने राज्य में स्थानीय लोगों को नौकरी मे 75 प्रतिशत तक आरक्षण देने जा रही है।



इसके साथ ही आंध्रप्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने स्थानीय नागरिकों के लिए सभी निजी औद्योगिक इकाइयां और कारखानों में 75 प्रतिशत नौकरियों को आरक्षित कर दिया है। यदि इन कंपनियों को सरकार से कोई मदद नहीं मिलती है तो भी उसपर यह नियम लागू होगा।

सोमवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा ने आंध्रप्रदेश उद्योग तथा कारखानों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने का अधिनियम 2019 को पास कर दिया। 
WP-GROUP

इस अधिनियम के तहत सभी श्रेणियों की निजी नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो गई हैं। जिसमें कारखाने, संयुक्त उद्यम और साथ ही ऐसी परियोजनाएं जो सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड भी शामिल है।

आंध्र प्रदेश के नए नियम में कहा गया है कि यदि आवश्यक कौशल वाले स्थानीय लोग उपलब्ध नहीं हैं तो कंपनियों को पहले उन्हें राज्य सरकार के प्राधिकरण के साथ मिलकर उन्हें प्रशिक्षण देना होगा और उसके बाद उन्हें नौकरी पर रखना होगा।

यह भी देखें : 

जनरल डिब्बों के यात्रियों को जल्द मिलेगी कचकच से मुक्ति… रेलवे जल्द अपनाने जा रहा है ये सिस्टम….

Back to top button
close