छत्तीसगढ़वायरल

खबरीलाल की खबर का असर शराब पीकर डांस करने वाला शिक्षक निलंबित…

रायपुर, कवर्धा। शराब पीकर डांस करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। खबरीलाल ने शराबी शिक्षक की खबर को वीडियो सहित लगाया था। खबर के बाद विभाग को जानकारी मिली तो उन्होंने करवाई की बात कही थी।

जांच के बाद टीचर को सस्पेन्ड कर दिया गया है। शिक्षक बोड़ला विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला कांपा में पदस्थ था। जिला शिक्षा कार्यालय से उनकी निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि सहायक शिक्षक की स्कूल में उपस्थिति अनियमित और अपने दायित्व के प्रति लापरवाह है। जिसके कारण शालेय की शैक्षिक गतिविधि एवं निर्धारित जानकारी उच्च कार्यालय को समय में प्रस्तुत करने में परेशानी होती है। जांच के प्रथम दृष्टया में उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन एवं नियम 23 के विपरित है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बोडला विकाखण्ड मुख्यालय निर्धारित किया गया है।

यह भी देखे : महिलाओं के इस हॉस्टल में 9 गुप्त कैमरे मिलने से हडक़ंप…इंजीनियर ने किराए पर लिया था मकान…रूम, बाथरूम में ऐसी जगहों पर लगाए कैमरे की पुलिस भी हो गई हैरान…

Back to top button
close