ट्रेंडिंगवायरल

भाभी के साथ लिव-इन में रह रहे देवर का खुलासा…वो मुझ से बहुत ज्यादा प्यार करने लगी थी और वश में करने करती थी ये काम…फिर हुआ ये अंजाम….

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को देहरादून से गिरफ्तार किया जो अपने साथ लिव इन रिलेशन में रह रही भाभी पर हमला करने के बाद उसे मरा हुआ समझकर छोडक़र फरार हो गया था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अर्जुन है जो पीडि़त महिला के साथ 2-3 महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी भाई की पत्नी के साथ लिव इन रिलेशन में था लेकिन अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था.



इसलिए उसने 22 जून की रात भाभी के सिर पर एक बड़ा पत्थर मारा. जब उसे लगा कि भाभी की मौत हो गई है तो वो घर का दरवाजा बाहर से बन्द कर फरार हो गया. आरोपी मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है और घायल रीता उसकी भाभी है।
WP-GROUP

आरोपी ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा, मेरी भाभी मुझ से बहुत ज्यादा प्यार करने लगी थी और मुझे वश में करने के लिए वह मुझे किसी साधु बाबा के कहने पर तंत्र-मंत्र के जरिए वश में करना चाहती थी.

उसके लिए वह बाकायदा मुझे पिछले एक साल से अपना खून मेरे खाने में मिलाकर मुझे पिला रही थी। 22-23 जून की रात इसी बात को लेकर हमारा झगड़ा हुआ और मैंने उस पर पत्थर से हमला कर दिया।

यह भी देखें : 

VIDEO: WORLD CUP: मैच खत्म होते ही मैदान में भिड़ गए अफगान-PAK के फैंस…खिलाड़ियों को पीटा…

Back to top button
close