ट्रेंडिंगवायरल

मोहम्मद शमी के परिवार में आई खुशखबरी… बेटी का हुआ जन्म…

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। वह अपनी गेंद से वहां कीवी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं। इस बीच उनके परिवार में एक खुशखबरी आई है। यहां भारत में उनके भाई के घर में एक नन्ही परी का जन्म हुआ है।

शमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर नन्ही बच्ची की फोटो डालते हुए लिखा- मेरे परिवार में एक और बच्ची का जन्म ‘प्यारी सी राजकुमारी तुम्हें जन्म मुबारक हो। तुम लाड और प्यार के बीच बड़ी हो। दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। भाई के परिवार को मुबारकबाद।



शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। पिछले साल कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां की शिकायत के बाद शमी पर आईपीसी की सात धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

तमाम पारिवारिक विवादों विवादों के बावजूद शमी ने खेल के मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले 12 महीनों में सात टेस्ट मैच में 31 विकेट झटके हैं। टेस्ट रैंकिंग में शमी नौवे नंबर पर हैं। विश्व कप में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तूफान मचा दिया था और अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी।
WP-GROUP

शमी की एक बेटी भी है। जिसका नाम आयरा है। शमी ने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी की एक साड़ी वाली तस्वीर शेयर की थी। शमी ने बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि बहुत प्यारी लग रही हो बेटा। भगवान तुम्हारा भला करे। जल्द मिलूंगा।

यह भी देखें : 

मंगलवार के दिन इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान…हो सकता है नुकसान…

Back to top button
close