छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: व्यापारी संघ ने व्यापारीक प्रतिष्ठान सुबह 8 से संध्या 6 बजे तक खोलने का लिया निर्णय

राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर में थोक दाल अनाज व्यापारी संघ एवं थोक किराना व्यापारी संघ के द्वारा कोरोना (कोविड-१९) वैश्विक महामारी के कारण अपने व्यापारीक प्रतिष्ठान को सुबह ८ बजे से संध्या ६ बजे तक ही चालु रखेंगे । उक्त जानकारी थोक किराना व्यापारी संघ के सचिव शिव अग्रवाल ने दी।

Back to top button
close