छत्तीसगढ़स्लाइडर

गरज-चमक के साथ हुई हल्की बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत…मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी…

रायपुर। राजधानी में शुक्रवार को शाम अचानक मौसम बदलने के बाद तेज गरज-चमक के साथ हुई हल्की बारिश ने शहरवासियों को तेज गर्मी से हल्की राहत दिलाई। राजधानी में एक दिन पहले भी देर रात अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवा व गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई थी।



उसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे फिर मौसम बदला और तेज गरजन व हवा के साथ हल्की बारिश हुई। एक ही दिन में दो बार मौसम में आए बदलाव के कारण राजधानी के बढ़े हुए तापमान में गिरावट आई है।
WP-GROUP

वहीं बारिश होने की वजह से शाम को राजधानी का मौसम भी खुशनुमा हो गया था। मौसम को देखते हुए शहर के उद्यानों में लोगों की भीड़ लग गई, वहीं रात में शहर के चौपाटियों में भी लोगों की भारी भीड़ रही। शासकीय अवकाश होने के कारण शहर के चौपाटियों बाकी दिन की अपेक्षा आज ज्यादा भीड़ देखी गई।

यह भी देखें : 

तीन घंटे अकेले ही भालू से लड़ती रही महिला…भाई पहुंचा तो लहूलुहान हालत में पड़ी थी…खटिया के सहारे पहुंचाया अस्पताल…

Back to top button
close