Breaking Newsछत्तीसगढ़बिलासपुररायपुर

पेंट गोदाम में आग, महिला कर्मचारी झुलसी, अस्पताल में भर्ती…

रायपुर। CG News: रायपुर के भनपुरी के उरकुरा इलाके में गुरुवार देर रात एक मैजिक पेंट हाउस के गोदाम में आग अचानक आग लग महिला कर्मचारी झुलस गई। बताया जा रहा है लपटें इतनी तेज थी कि आस-पास कुछ लोगों के घर और दूसरे कर्मशियल गोदाम थे वहां से भी भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई और पुलिस एवं फायर टीम को खबर दी।

मैजिक पेंट हाउस में लगी आग की लपटें इतनी भयावह थी कि दो किलो मीटर दूर से ही लपटे दिखाई दे रही थी। फायर ब्रिगेड की टीमें देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। करीब 4 से 5 घंटे तक यहां राहत बचाव का काम किया गया। देर रात तक फायर सेफ्टी कूलिंग का काम भी करती रही ताकि आग और न बढ़े। मौके पर 4 दमकल वाहनों को काम पर लगाया गया था।

Back to top button