छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: तीन ग्रामीणों की हत्या पर माओवादियों ने किया प्रेस नोट जारी… तीन नही एक कि हत्या करने की बात कबूली…

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने तीन ग्रामीणों की हत्या मामले में प्रेस नोट जारी कर कहा कि तीन नही बल्कि सिर्फ पुसनार मिलिशिया कमांडर पुनेम कमलू की जन अदालत में हत्या की गई है ।

माओवादियों ने प्रेस नोट में आगे कहा है कि मिलिशिया कमांडर पुनेम कमलू पर 2018 से पुलिस के लिए ककम करने और गांव की महिला के साथ अवैध सम्बन्ध रखने का आरोप था । माओवादियों द्वारा तीन ग्रामीणों की हत्या की खबर को पुलिस का झूठा प्रचार बताया ।

Back to top button
close