छत्तीसगढ़यूथ

रायपुर में जल्द खुलेंगे कॉलेज, फैसला कल…

रायपुर। राजधानी में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्याल के कुलसचिव डा गिरीशकांत पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय व कालेज 100 फीसद उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सोमवार को इसपर निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए विभिन्ना पाठ्यक्रमों के आगामी वार्षिक परीक्षाओं को भी आफलाइन कराने पर विचार किया जा रहा है।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में 100 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कालेज खोलने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चार फीसद तक संक्रमण की दर वाले जिलों में कालेज खोलने व आफलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए हैं। कर्मचारियों की उपस्थिति 100 फीसद अनिवार्य की गई है। अधिकारियों का कहना है कि चार फीसद संक्रमण की दर वाले जिलों में कालेज पूरी तरह से खोले जाएंगे। वहीं,चार फीसद से अधिक संक्रमण की दर वाले जिलों में स्थानीय प्रशासन निर्णय लेगा।

Back to top button
close