ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

लोकसभा चुनाव में चला मोदी लहर… तो सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- ऐसे कैसे जाने देंगे… फेंकू नहीं, उखाड़ फेंकू कहिए जनाब… चौकीदार ने हिन्दुस्तानियों का दिल चुराया…

सात चरणों में हुए लोकसभा चुनावों की मतगणना जारी है। इस बीच ताजा रूझानों में भाजपा-एनडीए को बहुमत मिल चुका है। वहीं रूझानों पर नजर डालें तो भाजपा और एनडीए को 349 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं तो कांग्रेस को 90 सीटें मिलती दिख रही है।

वहीं इसे मोदी की लहर नहीं, सुनामी का नाम दिया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम वायरल हो रहे हैं।




एक यूजर ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें एक शख्स साइकिल पर सवार है। फोटो के साथ उसने लिखा- प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जाते अखिलेश यादवजी।
एक यूजर ने लिखा है ‘चौकीदार’ चोर है ! चौकीदार ने हिन्दुस्तानियों का दिल चुराया है।
WP-GROUP

वहीं एक यूजर ने विपक्ष पर निशाना साधा है। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेंकू कहा था। यूजर ने इस पर लिखा- फेंकू नहीं, उखाड़ फेंकू कहिए जनाब…।
एक यूजर्स ने लिखा है- वो ठहरा चाय वाला और हम चाय के शौकीन…ऐसे कैसे जाने देंगे…!

यह भी देखें : 

एंकर ने सनी देओल को गलती से कह डाला सनी लियोनी…फिर क्या था… सनी लियोनी ने Tweet कर पूछा- कितने वोटों से आगे हूं… तो फैन्स ने दिया ऐसा जवाब कि….

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471