ट्रेंडिंगवायरल

एंकर ने सनी देओल को गलती से कह डाला सनी लियोनी…फिर क्या था… सनी लियोनी ने Tweet कर पूछा- कितने वोटों से आगे हूं… तो फैन्स ने दिया ऐसा जवाब कि….

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पहली बार पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच एक टीवी शो में एक न्यूज एंकर ने सनी देओल को गलती से सनी लियोनी कह दिया।



अब सोशल मीडिया पर एंकर की इस के वीडियो क्लिप्स और इस पर बनाए गए मीम्स वायरल हो रहे हैं। सनी लियोनी ने भी इस पर ट्वीट कर दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पूछा, मैं कितने वोट्स से आगे हूं? एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- मोदी के प्यार में ये देवदास बन गया है.
WP-GROUP

सनी लियोनी के एक फैन ने सनी के पूछे गए सवाल पर लिखा- आप 135 करोड़ भारतीयों के दिलों को जीत रही हैं. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया- खास तौर से सिंगल लडक़े. सनी लियोनी के एक और प्रशंसक ने लिखा- कमाल है. आप भी चुनाव नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं. वैसे जो भी हो.. आपको तो जीतना ही है।

यह भी देखें : 

LIVE Lok Sabha Election Result 2019: BIG BREAKING: 50 साल के बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत मिला: अमित शाह

Back to top button
close