Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़देश -विदेशसियासतस्लाइडर

LIVE Lok Sabha Election Result 2019: BIG BREAKING: 50 साल के बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत मिला: अमित शाह

अन्य लाइव अपडेट देखने के लिए क्लिक करें

  • 20:30(IST)
    अमित शाह ने एग्जिट पोल को मानने से इनकार करने वाली पार्टियों पर तंज कसा। चंद्रबाबू नायडू पर तीखा हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से उन्‍होंने एग्जिट पोल का खंडन किया उसी तरह से वे वोट हासिल करने के लिए काम करते तो अच्‍छा होता। बता दें कि नायडू आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं।
    कांग्रेस से बीजेपी की सीटों की तुलना करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने 17 राज्‍यों में 50 प्रतिशत से ज्‍यादा वोट हासिल किए हैं। वहीं कांग्रेस 17 राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी सीट नहीं जीत पाई है।
  • 19:50(IST)
    कांकेर से बीजेपी के मोहन मांडवी जीते
  • 19:43(IST)
    मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सुपड़ा साफ…मात्र 1 सीट लगी हाथ…भाजपा 28 सीटों पर काबिज
  • 18:05(IST)
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी अपने टि्वटर अकाउंट से चौकीदार शब्‍द हटाया।
  • 18:30(IST)
    छत्तीसगढ़ की 10 सीटों के नतीजे
    जांजगीर-चांपा से बीजेपी के गुहाराम अजगुले जीते🌷
    बिलासपुर से बीजेपी के अरुण साव जीते🌷
    कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्स्ना महंत जीती✋
    रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय जीती🌷
    बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज जीते✋
    दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी जीते🌷
    सरगुजा से रेणुका सिंह बीजेपी जीते🌷
    रायपुर से सुनील सोनी बीजेपी जीते🌷
    राजनांदगाव से संतोष पांडेय बीजेपी जीते🌷
    महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू जीते🌷
  • 18:10(IST)
    राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के सामने की अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की. हालांकि सोनिया और वरिष्ठ नेताओं ने समझाया कि पार्टी फोरम में बात रखनी चाहिए. इसके बाद  राहुल गांधी रुके. एक हफ्ते में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें राहुल इस्तीफे की पेशकश करेंगे. सूत्रों से ऐसी खबर आ रही है।
  • 18:05(IST)
    अमेठी में जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जीत पर संकट के बादल छाए हुए हैं, वहीं केरल की वायनाड सीट पर वह रिकॉर्ड मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक हुई गिनती के बाद राहुल 8,38,371 वोटों से आगे चल रहे हैं, जो अपने आप में बड़ी संख्या है.
  • 17:55(IST)
    मध्य प्रदेश की 25 सीटों के नतीजे
    भिंड से बीजेपी की संध्या राय जीती🌷
    सीधी से बीजेपी की रीती पाठक जीती🌷
    सागर से बीजेपी के राज बहादुर सिंह जीते🌷
    भोपाल से बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को दी मात🌷
    सतना से बीजेपी गणेश सिंह जीते🌷
    गुना से बीजेपी के के पी यादव जीते🌷
    उज्जैन से अनिल फिरोजिया बीजेपी जीते🌷
    धार से छतरसिंह दरबार बीजेपी जीते🌷
    जबलपुर से राकेश सिंह बीजेपी जीते🌷
    मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी जीते🌷
    होशंगाबाद से राव उदयप्रताप बीजेपी जीते🌷
    देवास से महेंद्र सोलंकी बीजेपी जीते🌷
    मंदसौर से सुधीर गुप्ता बीजेपी जीते🌷
    बैतूल से दुर्गादास उइके बीजेपी जीते🌷
    खजुराहो से वि डी शर्मा बीजेपी जीते🌷
    छिंदवाड़ा से नकुल नाथ कांग्रेस जीते✋
    टीकमगढ़ से वीरेंदर खटीक बीजेपी जीते🌷
    शहडोल से हिमाद्रि सिंह बीजेपी जीते🌷
    खंडवा से नंदकुमार सिंह चौहान बीजेपी जीते🌷
    राजगढ़ से रोडमल नागर बीजेपी जीते🌷
    विदिशा से रमाकांत भार्गव बीजेपी जीते🌷
    इंदौर से शंकर लालवानी बीजेपी जीते🌷
  • 17:35(IST)
    छत्तीसगढ़ की 8 सीटों के नतीजे
    कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्स्ना महंत जीती✋
    रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय जीती🌷
    बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज जीते✋
    दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी जीते🌷
    सरगुजा से रेणुका सिंह बीजेपी जीते🌷
    रायपुर से सुनील सोनी बीजेपी जीते🌷
    राजनांदगाव से संतोष पांडेय बीजेपी जीते🌷
    महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू जीते🌷
  • 17:31(IST)
    भिंड से बीजेपी की संध्या राय जीती🌷
  • 17:23(IST)
    छत्तीसगढ़ की 7 सीटों के नतीजे
    रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय जीती🌷
    बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज जीते✋
    दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी जीते🌷
    सरगुजा से रेणुका सिंह बीजेपी जीते🌷
    रायपुर से सुनील सोनी बीजेपी जीते🌷
    राजनांदगाव से संतोष पांडेय बीजेपी जीते🌷
    महासमुंद से बीजेपी के चुन्नीलाल साहू जीते🌷
  • 17:00(IST)
    मध्य प्रदेश की 22 सीटों के नतीजे
    सागर से बीजेपी के राज बहादुर सिंह जीते🌷
    भोपाल से बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को दी मात🌷
    सतना से बीजेपी गणेश सिंह जीते🌷
    गुना से बीजेपी के के पी यादव जीते🌷
    उज्जैन से अनिल फिरोजिया बीजेपी जीते🌷
    धार से छतरसिंह दरबार बीजेपी जीते🌷
    जबलपुर से राकेश सिंह बीजेपी जीते🌷
    मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी जीते🌷
    होशंगाबाद से राव उदयप्रताप बीजेपी जीते🌷
    देवास से महेंद्र सोलंकी बीजेपी जीते🌷
    मंदसौर से सुधीर गुप्ता बीजेपी जीते🌷
    बैतूल से दुर्गादास उइके बीजेपी जीते🌷
    खजुराहो से वि डी शर्मा बीजेपी जीते🌷
    छिंदवाड़ा से नकुल नाथ कांग्रेस जीते✋
    टीकमगढ़ से वीरेंदर खटीक बीजेपी जीते🌷
    शहडोल से हिमाद्रि सिंह बीजेपी जीते🌷
    खंडवा से नंदकुमार सिंह चौहान बीजेपी जीते🌷
    राजगढ़ से रोडमल नागर बीजेपी जीते🌷
    विदिशा से रमाकांत भार्गव बीजेपी जीते🌷
    इंदौर से शंकर लालवानी बीजेपी जीते🌷
  • 16:56(IST)
    भोपाल से बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को दी मात🌷
  • 16:50(IST)
    रायपुर से सुनील सोनी 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीते, कांग्रेस के प्रमोद दुबे को मिली हार🌷
    राजनांदगाव से संतोष पांडेय बीजेपी जीते🌷
    दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी जीते🌷
    सरगुजा से रेणुका सिंह बीजेपी जीते🌷
  • 16:38(IST)
    मध्य प्रदेश की 18 सीटों के नतीजे
    गुना से बीजेपी के के पी यादव जीते🌷
    उज्जैन से अनिल फिरोजिया बीजेपी जीते🌷
    धार से छतरसिंह दरबार बीजेपी जीते🌷
    जबलपुर से राकेश सिंह बीजेपी जीते🌷
    मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी जीते🌷
    होशंगाबाद से राव उदयप्रताप बीजेपी जीते🌷
    देवास से महेंद्र सोलंकी बीजेपी जीते🌷
    मंदसौर से सुधीर गुप्ता बीजेपी जीते🌷
    बैतूल से दुर्गादास उइके बीजेपी जीते🌷
    खजुराहो से वि डी शर्मा बीजेपी जीते🌷
    छिंदवाड़ा से नकुल नाथ कांग्रेस जीते✋
    टीकमगढ़ से वीरेंदर खटीक बीजेपी जीते🌷
    शहडोल से हिमाद्रि सिंह बीजेपी जीते🌷
    खंडवा से नंदकुमार सिंह चौहान बीजेपी जीते🌷
    राजगढ़ से रोडमल नागर बीजेपी जीते🌷
    विदिशा से रमाकांत भार्गव बीजेपी जीते🌷
    इंदौर से शंकर लालवानी बीजेपी जीते🌷
  • 16:28(IST)
    बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन बीजेपी जीते🌷
  • 16:28(IST)
    रायपुर से सुनील सोनी बीजेपी 2 लाख 73 हजार वोट से आगे
    जांजगीर चाम्पा गुहाराम अजगले बीजेपी 39 हजार वोटो से आगे
    कांकेर से मोहन मंडावी बीजेपी 12 हजार वोटो से आगे
    कोरबा से ज्योत्स्ना महंत कांग्रेस 4 हजार वोटो से आगे
    महासमुंद चुन्नीलाल साहू बीजेपी 76 हजार वोट से आगे
    रायगढ से गोमती साय बीजेपी 53 हजार वोट से आगे
    राजनांदगांव से संतोष पांडेय 34 हजार वोट से आगे
    बस्तर से दीपक बैज 40 हजार वोट से आगे
    बिलासपुर से अरुण साव 1 लाख 1 हजार वोट से बीजेपी आगे
  • 16:12(IST)
    उज्जैन से अनिल फिरोजिया बीजेपी जीते 🌷
  • 15:55(IST)
    दुर्ग से विजय बघेल🌷 और सरगुजा से रेणुका सिंह 1 लाख 35 हजार से दर्ज की जीत🌷
  • 15:53(IST)
    होशंगाबाद से राव उदयप्रताप बीजेपी जीते🌷
    देवास से महेंद्र सोलंकी बीजेपी जीते🌷
    मंदसौर से सुधीर गुप्ता बीजेपी जीते🌷
    बैतूल से दुर्गादास उइके बीजेपी जीते🌷
    खजुराहो से वि डी शर्मा बीजेपी जीते🌷
    छिंदवाड़ा से नकुल नाथ कांग्रेस जीते✋
    टीकमगढ़ से वीरेंदर खटीक बीजेपी जीते🌷
    शहडोल से हिमाद्रि सिंह बीजेपी जीते🌷
    खंडवा से नंदकुमार सिंह चौहान बीजेपी जीते🌷
    राजगढ़ से रोडमल नागर बीजेपी जीते🌷
    विदिशा से रमाकांत भार्गव बीजेपी जीते🌷
    इंदौर से शंकर लालवानी बीजेपी जीते🌷
  • 15:45(IST)
    मध्य प्रदेश में BJP 13 सीटों पर विजयी…कांग्रेस के खाते में 1…अन्य 15 पर बीजेपी की बढ़त बरकरार
  • 15:29(IST)
    विधानसभा उपचुनाव में 21 हजार 400 वोट से जीते कमलनाथ।
  • 15:26(IST)
    वाराणसी से नरेंद्र मोदी साढ़े तीन लाख वोटों से जीते
  • 15:23(IST)
    नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी प्रधानमंत्री मोदी को आम चुनाव में प्रचंड जीत की बधाई दी है।
  • 15:10(IST)
    रायपुर से सुनील कुमार सोनी बीजेपी 2 लाख वोट से आगे
    दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी 2 लाख वोटो से आगे
    जांजगीर चाम्पा गुहाराम अजगले बीजेपी 39 हजार वोटो से आगे
    कांकेर से मोहन मंडावी बीजेपी 12 हजार वोटो से आगे
    कोरबा से ज्योत्स्ना महंत कांग्रेस 4 हजार वोटो से आगे
    महासमुंद चुन्नीलाल साहू बीजेपी 38 हजार वोट से आगे
    रायगढ से गोमती साय बीजेपी 53 हजार वोट से आगे
    राजनांदगांव से संतोष पांडेय 54 हजार वोट से आगे
    सरगुजा से रेणुका सिंह 1 लाख 29 हजार वोट से बीजेपी आगे
    बस्तर से दीपक बैज 36 हजार वोट से आगे
    बिलासपुर से अरुण साव 92 हजार वोट से बीजेपी आगे
  • 15:06(IST)
    मध्य प्रदेश में बीजेपी 28 सीटों पर आगे, कांग्रेस के ज्‍योतिरादित्‍य, भूरिया और दिग्विजय सिंह पीछे.
  • 14:45(IST)
    ऐतिहासिक जीत के बाद PM मोदी का पहला ट्वीट-
  • 14:25(IST)
    अब तक के रुझानों में बंपर जीत के बाद बीजेपी में जश्न का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:30 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचकर पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और 6 बजे देश के नाम संदेश देंगे। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, नई सरकार 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
  • 14:15(IST)
    राहुल गांधी वायनाड से करीब 3 लाख 80 हजार वोटों से आगे.
  • 14:11(IST)
    रायपुर से सुनील कुमार सोनी बीजेपी 1लाख 57 हजार वोट से आगे
    दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी 1लाख 85 हजार वोटो से आगे
    जांजगीर चाम्पा गुहाराम अजगले बीजेपी 39 हजार वोटो से आगे
    कांकेर से मोहन मंडावी बीजेपी 12 हजार वोटो से आगे
    कोरबा से ज्योतिनंद दुबे बीजेपी 34 हजार वोटो से आगे
    महासमुंद चुन्नीलाल साहू बीजेपी 24 हजार वोट से आगे
    रायगढ से गोमती साय बीजेपी 53 हजार वोट से आगे
    राजनांदगांव से संतोष पांडेय 54 हजार वोट से आगे
    सरगुजा से रेणुका सिंह 1 लाख 20 हजार वोट से बीजेपी आगे
    बस्तर से दीपक बैज 30 हजार वोट से आगे
    बिलासपुर से अरुण साव 76 हजार वोट से बीजेपी आगे
  • 13:59(IST)
    भोपाल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। खरगोन से BJP के गजेंद्र पटेल 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते.
  • 13:45(IST)
    बंगाल में बीजेपी 19 और टीएमसी 22 पर आगे
  • 13:45(IST)
    भोपाल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं।
  • 13:41(IST)
    रायपुर से सुनील कुमार सोनी बीजेपी 1लाख 57 हजार वोट से आगे
    दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी 1लाख 85 हजार वोटो से आगे
    जांजगीर चाम्पा गुहाराम अजगले बीजेपी 34 हजार वोटो से आगे
    कांकेर से मोहन मंडावी बीजेपी 12 हजार वोटो से आगे
    कोरबा से ज्योतिनंद दुबे बीजेपी 34 हजार वोटो से आगे
    महासमुंद चुन्नीलाल साहू बीजेपी 18 हजार वोट से आगे
    रायगढ से गोमती साय बीजेपी 53 हजार वोट से आगे
    राजनांदगांव से संतोष पांडेय 54 हजार वोट से आगे
    बीजेपी सरगुजा से रेणुका सिंह 84 हजार वोट से बीजेपी आगे
    बस्तर से दीपक बैज 30 हजार वोट से आगे
    कांग्रेस बिलासपुर से अरुण साव 48 हजार वोट से बीजेपी आगे
  • 13:33(IST)
    अमेठी में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की इस परंपरागत सीट पर खतरा मंडरा रहा है। चार राउंड के बाद स्मृति ईरानी फिलहाल 8773 मतों से आगे चल रहे हैं।
  • 13:24(IST)
    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
  • 13:11(IST)
    मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पिछड़ रहे हैं। सीहोर में तो नतीजे देखकर सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्टअटैक से मौत हो गई।
  • 12:45(IST)
    अमेठी में एक बार फिर स्मृति ईरानी ने बढ़त बना ली है। राहुल गांधी इस समय करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं।
  • 12:24(IST)
    आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज दे सकतें है मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा. आज शाम 5 बजे मिलेंगे राज्यपाल से.
  • 12:14(IST)
    लोकसभा चुनाव में बीजेपी की फिर से बड़ी जीत की संभावना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने सभी का अभिवादन किया।

  • 11:55(IST)
    सिंधिया 42 हजार वोटों से पीछे
    मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया का पिछड़ना जारी है और अब वह करीब 42 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के कृष्णपाल सिंह उर्फ केपी यादव मैदान में हैं और उनकी स्थिति मजबूत होती जा रही है।
  • 11:50(IST)
    1. बस्तर -कांग्रेस के दीपक बैज 26781 वोट से आगे.
    2. महासमुंद- कांग्रेस के धनेंद्र साहू 12621 वोट से आगे
    3. बिलासपुर- बीजेपी के अरुण साव 26573 वोट से आगे
    4. दुर्ग- बीजेपी के विजय बघेल 80122 वोट से आगे
    5. जांजगीर चंपा – बीजेपी के गुहराम अजगले 29036 वोट से आगे
    6. कांकेर- बीजेपी के मोहन मंडावी 11205 वोट से आगे
    7. कोरबा – बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे 12101 वोट से आगे
    8. रायगढ़ – बीजेपी की गोमती साय 39049 वोट से आगे
    9. रायपुर – बीजेपी के सुनील सोनी 60513 वोट से आगे
    10. राजनन्दगाव – बीजेपी के संतोष पांडेय 26171 वोट से आगे
    11. सरगुजा – बीजेपी की रेणुका सिंह 56736 वोट से आगे
  • 11:46(IST)
    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर संसदीय सीट पर लगातार आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के सीजे चावड़ा से उनकी बढ़त करीब ढाई लाख वोटों की हो गई है। अमित शाह को अब तक 3,60,000 और चावड़ा को 1,14,834 वोट मिले हैं।
  • 11:41(IST)
    मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया का पिछड़ना जारी है और अब वह करीब 27 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी के कृष्णपाल सिंह उर्फ केपी यादव मैदान में हैं।
  • 11:38(IST)
    दिल्ली की 7 और गुजरात की 29 सीटों पर बीजेपी आगे
  • 11:36(IST)
    बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अनिल जैन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे।
    रुझानों में एनडीए को जबरदस्त बहुमत मिलने के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के मिलने उनके आवास पर पहुंची हैं।
  • 11:34(IST)
    अमेठी में स्मृति ईरानी 6727 वोटों से आगे चल रहीं है।
  • 11:29(IST)
    रायपुर से सुनील सोनी 57 हजार वोट से आगे
    अरुण साव (BJP) 90991 (50.89%)
    अटल श्रीवास्तव(INC) 74169 (41.48%)
    बिलासपुर लोकसभा के 8 विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी के अरुण साव 16722 वोट से आगे
  • 11:19(IST)
    दुर्ग से BJP प्रत्याशी विजय बघेल 71000 वोटों से आगे चल रहें है।
  • 11:08(IST)

  • 11:08(IST)
    काशी में पीएम मोदी 50 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। अमेठी में मुकाबला काफी दिलचस्प है। राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच कड़ी टक्कर है। अमेठी में फिर पिछड़ गए हैं राहुल, स्मृति ईरानी 2 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
  • 10:52(IST)
    सुनील सोनी चौथे राउंड में करीब 44 हजार वोट से आगे…अमित शाह 2 लाख वोटों से आगे…
  • 10:48(IST)
    केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी आगे चल रहे हैं। राहुल एलडीएफ प्रत्याशी पीपी सुनीर से फिलहाल 58392 मतों से आगे चल रहे हैं।
  • 10:43(IST)
    भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा 20 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पिछड़ते जा रहे हैं।
  • 10:31(IST)
    MP में 26 सीट पर बीजेपी और 3 कांग्रेस आगे
    CG में 9 सीट पर बीजेपी और 2 कांग्रेस आगे…
  • 10:28(IST)
    गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर एकतरफा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अभी तक जहां 152186 वोट मिले हैं, वहीं उनके निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी को 52594 मत मिले हैं। इस प्रकार अमित शाह एक लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • 10:22(IST)
    बनारस में पीएम मोदी करीब 21 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक की मतगणना में नरेंद्र मोदी 41205, शालिनी यादव 20327, अजय राय 9788 वोट हासिल कर चुके हैं।
  • 10:06(IST)
    अमेठी में राहुल गांधी बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं। ट्रेंड्स में पहले स्मृति ईरानी आगे चल रही थीं। अमेठी की सीट पर 4723 वोटों के साथ राहुल गांधी पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं स्मृति ईरानी 2944 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
  • 10:05(IST)
    दुर्ग, कांकेर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा, राजनांदगाव और कोरबा में BJP को बढ़त

    बस्तर, रायपुर और महासमुंद में कांग्रेस आगे
  • 10:05(IST)
    दुर्ग, कांकेर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा, राजनांदगाव और कोरबा में BJP को बढ़त

    बस्तर, रायपुर और महासमुंद में कांग्रेस आगे
  • 09:56(IST)
    MP में 26 सीट पर बीजेपी और 3 कांग्रेस आगे
    CG में 8 सीट पर बीजेपी और 3 कांग्रेस आगे…
  • 09:55(IST)
    एनडीए फिलहाल 311 सीटों पर आगे चल रही है। इसमें बीजेपी अपने दम पर 260 सीटों पर आगे है। जबकि शिवसेना 18, 4 सीटों पर एलजेपी और जेडीयू 15 सीटों पर आगे चल रही है।
    सुल्तानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी काफी पीछे चल रही हैं। मेनका फिलहाल 4800 वोट से पीछे चल रही हैं। यहां से उनके सामने बसपा के सोनू सिंह है जो फिलहाल आगे चल रहे हैं।
  • 09:53(IST)
    राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 5 हजार से ज्यादा मतों से आगे।

    बिलासपुर से बीजेपी के अरुण साव 8 हजार वोट से आगे
  • 09:37(IST)
    कांग्रेस गठबंधन यूपीए अब तक आए रुझानों में 117 सीटों पर आगे चल रहा है। कांग्रेस अपने दम पर 72 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि 20 सीटों पर डीएमके, 4 पर जेएमएम, चार पर आरजेडी और चार पर एनसीपी आगे चल रही है।

    आरजेडी की हालत नाजुकबिहार में भी बीजेपी गठबंधन काफी आगे चल रहा है, लेकिन लालू प्रसाद यादव की आरजेडी काफी नुकसान में दिख रही है। फिलहाल, आरजेडी महज 3 सीटों पर आगे चल रही है।
  • 09:37(IST)
    MP में 27 सीट पर बीजेपी और 2 कांग्रेस आगे
    CG में7 सीट पर बीजेपी और 4 कांग्रेस आगे…
  • 09:36(IST)
    कांग्रेस के कई बड़े चेहरे जिनमें अध्यक्ष राहुल गांधी खुद भी अमेठी से पीछे चल रहे हैं।
    राहुल के अलावा मिलिंद देवड़ा, तिरुवंतपुरम से शशि थरूर, धौरहरा से जितिन प्रसाद, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पीछे चल रहे हैं।
  • 09:27(IST)
    राजनांदगाव, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर में बीजेपी आगे

    कांकेर, रायगढ़, रायपुर, महासमुंद और कोरबा से कांग्रेस आगे
  • 09:18(IST)
    MP में 26 सीट पर बीजेपी और 3 कांग्रेस आगे
  • 09:15(IST)
    MP में 24 सीट पर बीजेपी और 2 कांग्रेस आगे
    CG में 6 सीट पर बीजेपी और 5 कांग्रेस आगे…
  • रायपुर से प्रमोद दुबे आगे…रायगढ़, महासमुंद और कोरबा में BJP पीछे…
  • 09:08(IST)
  • साध्वी प्रज्ञा भोपाल लोकसभा सीट से आगेसाध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल लोकसभा सीट से आगे चल रही है। उन्हें 3 हजार वोट की बढ़त मिली है।
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया 300 वोट से पिछड़ गएगुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया 300 वोट से पिछड़ गए हैं। बीजेपी के प्रत्याशी के पी यादव आगे चल रहे हैं।
  • छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आगेमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का जादू बरकरार है। यहां से कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ आगे चल रहे हैं।
  • 09:05(IST)
    MP में 21 सीट पर बीजेपी और 2 कांग्रेस आगे
    CG में 6 सीट पर बीजेपी और 5 कांग्रेस आगे…राजनांदगाव से BJP आगे…
  • 09:00(IST)
    कोरबा से ज्योत्स्ना महंत पीछे

    MP में 18 सीट पर बीजेपी और 3 कांग्रेस आगे
    CG में 5 सीट पर बीजेपी और 5 कांग्रेस आगे
  • 08:45(IST)
    अमेठी से राहुल गांधी पीछे….भोपाल से दिग्विजय सिंह चल रहें है आगे…
  • 08:30(IST)
    शुरुआती रुझान आने शुरू, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर…
    MP में 6 सीटों पर बीजेपी आगे…छत्तीसगढ़ में बीजेपी 5 सीटों पर और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे…

लोकसभा चुनाव परिणाम २०१९ (इलेक्शन रिजल्ट): लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha Election 2019) के नतीजों का ऐलान आज होने जा रहा है. आज देश की जनता के सामने ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल के लिए किसकी सरकार बनेगी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA फिर से सत्ता संभालेगी या कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे या फिर गठबंधन की किस्मत खुलेगी.

वहीं, आज आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. 542 सीटों वाले लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के तहत 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग हुई.



दूसरे चरण के तहत 12 राज्यों की 95 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले गए.  23 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग हुई, जिसमें 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चौथे चरण में 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हुए.
WP-GROUP

फिर 6 मई को पांचवें चरण के तहत 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई. 12 मई को छठे चरण के तहत 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले गए. 19 मई को आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था.

लोकसभा चुनाव के परिणामों से जुड़ी ताजा खबरें, तेज और सबसे सटीक अपडेट पाने के लिए आप The Khabrilal के साथ जुड़े रहें. चुनाव परिणाम में कौन आगे है और कौन पीछे, इसकी पल-पल की जानकारी हमारी वेबसाइट https://thekhabrilal.com/ पर आपको सबसे तेज और सटीक मिलती रहेगी. इसके अलावा आप  whatsapp group पर भी लोकसभा चुनाव 2019 की खबरें पढ़ सकते हैं.

Back to top button
close