Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित शाह के प्रवास पर कांग्रेस का तंज- जगह नहीं है तो कांग्रेस भवन में कर लें मीटिंग

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजधानी पहुंचे। श्री शाह विमानतल पर ही भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे ओडिशा दौरे पर जा रहे हैं। श्री शाह करीब 2 घंटे राजधानी में रहेंगे। वहीं अमित शाह द्वारा विमानतल पर ही भाजपा नेताओं से मुलाकात और बैठक लिए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने तंज कसा है। श्री बघेल ने ट्वीट किया है-
‘भाजपा को अगर मीटिंग के लिए जगह की कमी हो, तो रायपुर के कांग्रेस भवन में @AmitShah का स्वागत है। आपको वहां मीटिंग कक्ष भी मिलेगा और चाय-नाश्ता भी।

कांग्रेस पार्टी को विमानपत्तन अधिनियम के नियमों की रक्षा के लिए एवं आम लोगों की सुविधा के लिए कक्ष देने से कोई गुरेज नहीं है।’ श्री बघेल ने एक अन्य ट्ववीट किया कि ‘अमित शाह जी रायपुर में आपका स्वागत है. उम्मीद है कि आज आप छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को ‘जय शाह-जादा’ वाला बिजनेस मॉडल जरूर बताएंगे, क्योंकि आपके मुख्यमंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक कमीशन बहुत ज्यादा खाते हैं.’ वहीं नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर अमित शाह के रायपुर आगमन पर तंज कसा। भूपेश के ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘नौटंकी के लिए अपने दिल को इतना मत फैलाओ कि फट जाए. वैसे भी आपका दिल बहुत छोटा है, जिसमें आपकी पार्टी के लोग ही नहीं रहते. दूसरी पार्टी के लोगों को क्या जगह देंगे’।

 

यहाँ भी देखे – राजधानी पहुंचे अमित शाह ने की एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं से मुलाकात

Back to top button
close