Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

सावधान! सामान्य सर्दी भी हो सकती है ओमिक्रॉन? स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे

लंदन. कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से जुड़े लक्षणों को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है. नाक बहना, सिरदर्द, थकान, छींक और गले में खरास इस वेरिएंट के प्रमुख लक्षण हैं और ये मुख्य रूप से सामान्य सर्दी जैसे लक्षण हैं. ब्रिटेन में कोविड-19 सिंपटम ट्रैकिंग स्टडी में इस बाच का खुलासा हुआ है. ब्रिटेन के अखबार डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में सिंपटम ट्रैकिंग स्टडी में कुछ केसों की समीक्षा की गई. इनमें से 3 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच आए ओमिक्रॉन वेरिएंट के ज्यादातर मामलों में नाक का बहना, सिरदर्स, थकान और छींक व गले में खरास प्रमुख लक्षण के तौर पर मिले. यूके में शोधकर्ताओं ने हजारों लोगों से अपने लक्षणों के बारे में बताने के लिए कहा और इन लक्षणों को लेकर डेल्टा व ओमिक्रॉन वेरिएंट के बीच अध्ययन किया.

इस दौरान इन वैज्ञानिकों ने यह पाया कि कोविड-19 के इस नए वेरिएंट में लगातार खांसी, उच्च तापमान या सूंघने की शक्ति में बदलाव जैसे लक्षण अब तक देखने को नहीं मिले हैं. इस ट्रैकिंग स्टडी से जुड़े अहम वैज्ञानिक टीम स्पेक्टर ने कहा कि, ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण मुख्य रूप से सामान्य सर्दी जैसे हैं. जिसमें नाक का बहना, सिरदर्द, गले में खरास और छींक आना प्रमुख है ऐसे में जिन लोगों को ऐसे लक्षण हैं उन्हें घर पर ही रहना चाहिए क्योंकि यह कोविड-19 के लक्षण हो सकते हैं.

वहीं महामारी विशेषज्ञों ने लोगों से यह अपील की है कि, जिन लोगों में इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो उन पर कड़ी नजर रखें. साथ ही शोधकर्ताओं ने कहा कि उम्मीद है कि अब लोगों को ओमिक्रॉन के इन लक्षणों को पहचानने में आसानी होगी. वहीं कई रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि ओमिक्रॉन से जुड़े केस पिछले वेरिएंट की तुलना में कम घातक हैं लेकिन वैज्ञानिक लगातार इस पर अध्ययन कर रहे हैं.

यूके हेल्थ सिक्योरिटी अथॉरिटी ने शनिवार को बताया कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 10 हजार केस सामने आए हैं, जो कि अब तक एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे ज्यादा मामले हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471