अन्यस्लाइडर

2 जुलाई: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

मेष- धन की स्थिति में सुधार होगा, नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

वृषभ- खूब दौड़-भाग करनी पड़ेगी, काम की प्रशंसा होगी, सेहत का ध्यान रखें.

मिथुन- रिश्तों की समस्या हल होगी. करियर की स्थिति ठीक रहेगी. सेहत का ध्यान रखें.



कर्क- व्यर्थ की चिंता हो सकती है. दौड़-भाग बढ़ेगी, किसी मित्र का सहयोग मिलेगा.

सिंह- कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, सेहत में सुधार होगा, रिश्तों की समस्या हल होगी.

कन्‍या- काफी व्यस्तता रहेगी, रुके हुए काम पूरे होंगे, संपत्ति को लेकर चिंता हो सकती है.



तुला- करियर की स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. पारिवारिक जीवन में शांति आएगी.

वृश्चिक- चिंताए बढ़ सकती हैं. करियर में समस्या हो सकती है. परिवार का सहयोग बना रहेगा.

धनु-आंशिक धन का लाभ होगा, कोई बिगड़ा हुआ काम बन जाएगा, स्थान परिवर्तन हो सकता है.



मकर- परिवार में मंगल कार्य के योग हैं. रुका हुआ धन मिल सकता है. यात्राओं से बचें.

कुंभ-काफी व्यस्तता रहेगी, करियर में सफलता मिलेगी, संपत्ति लाभ के योग हैं.

मीन- दौड़-भाग बढ़ सकती है. काम का दबाव बढ़ेगा, करियर की स्थिति में सुधार होता जाएगा.

Back to top button