खेलकूदट्रेंडिंग

वर्ल्डकप-चैम्पियंस ट्रॉफी की हार पड़ी भारी… वनडे के ब्रैडमैन कहे जाते हैं कोहली लेकिन कप्तानी में रहे फेल…

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय सेलेक्शन कमेटी ने एक बड़ा बदलाव करते हुए विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी भी छीन ली है. विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप से ठीक पहले टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी और टी-20 विश्व कप के बाद अपनी IPL फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था.

कोहली के इस निर्णय के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली से वनडे कप्तानी भी छीनी जा सकती है. बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले सलामी बल्लेबाज को रोहित शर्मा को वनडे और टीम का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया गया है.

बतौर कप्तान विराट कोहली का वनडे में रिकॉर्ड काफी शानदार नजर आता है लेकिन नाजुक मौकों पर लिए गए कुछ फैसलों की वजह से विराट की कप्तानी को लेकर कई संशय भी रहते हैं. बतौर कप्तान विराट ने द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया है लेकिन बड़े टूर्नामेंट में उनके कुछ फैसलों की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.

विराट कोहली बतौर वनडे कप्तान:
मैच : 95
जीत : 65
हार : 27
टाई : 1
बेनतीजा : 2

पाकिस्तान के खिलाफ टॉस में की गलती
उदाहरण के तौर पर विराट कोहली का 2017 चैम्पियन्स ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग का फैसला अभी तक भारतीय फैंस को अखरता है. पाकिस्तान को एक बड़े मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करना किसी भी कप्तान के लिए सबसे बड़ी गलती थी. आंकड़ों में भी पाकिस्तान की टीम बड़े मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए कई मैच हारी है. भारतीय टीम को इस मुकाबले में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

टीम में बदलाव बनी उलझी पहेली:
2017 के बाद साल 2019 में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को करीबी हार मिली थी. इस मुकाबले के लिए टीम में किए गए बदलाव और धोनी का नंबर 7 पर बल्लेबाजी करना अभी तक पहेली बना हुआ है. टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव और टीम में हुए कुछ बदलाव की वजह से भारत को 2015 के बाद 2019 में भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. विराट की कप्तानी में टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार किसी विश्व कप मुकाबले में हारी थी. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और टी-20 विश्व कप में भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

बतौर बल्लेबाज विराट को कोई चैलेंज नहीं
बतौर बल्लेबाज विराट कोहली के वनडे का ब्रैडमैन भी कहा जाता है. विराट का बल्लेबाजी औसत इस फॉर्मेट में 59.07 का है और इसके करीब कोई दूसरा बल्लेबाज नजर नहीं आता है. विराट ने 254 वनडे की 245 पारियों में 12169 रन बनाए हैं. विराट के नाम इस फॉर्मेट में 43 सेंचुरी और 62 हाफ सेंचुरी हैं. बल्लेबाजी में विराट को कोई मुकाबला नहीं है लेकिन जब बात कप्तानी की उठती है तो अहम मुकाबलों में हार और कुछ निर्णय विराट कोहली के ऊपर सवाल जरूर उठाते हैं.

रोहित शर्मा के पास 2023 विश्व कप की तैयारियों के लिए काफी कम समय बचा है. 2022 में होने वाले टी-20 विश्व कप के चलते कई टीमें कम वनडे मुकाबले खेलेंगी. रोहित के पास भी इसने कम समय और कम मुकाबलों में 2023 विश्व कप के लिए एक विजेता टीम तैयार करने कड़ी चुनौती रहेगी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471