Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में आज…चुना जा सकता है नेता…सोनिया या राहुल इस पर सस्पेंश बरकरार…

नई दिल्ली। कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों की शनिवार को होने वाली बैठक में संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है। बैठक में पार्टी के सभी 52 नव निर्वाचित लोकसभा सांसद शामिल होंगे।

साथ ही इसमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी हिस्सा लेंगे। संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाली इस बैठक में कांग्रेस सांसद निचले सदन के लिए अपने नेता का चुनाव कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का फैसला राहुल गांधी नहीं बदलते हैं तो उन्हें लोकसभा में पार्टी का नेता चुनने के लिए मनाया जा सकता है।



25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षता वर्तमान में सोनिया गांधी कर रही हैं। आज होने वाली इस बैठक में आगामी सत्र के लिए अपनी रणनीति भी बनाएगी।

मालूम हो कि 25 मई को हुई कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। कांग्रेस कार्यसमिति पहले ही उनके इस्तीफे की पेशकश खारिज कर चुकी है और सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें पार्टी के हर स्तर पर ढांचागत बदलाव लाने के लिए अधिकृत किया गया है।
WP-GROUP

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद राहुल गांधी ने गुरुवार की शाम पवार से उनके घर जाकर मुलाकात की थी। इससे पहले वह जेडीएस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात की थी।

सियासी गलियारे में इन मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्ष की राजनीति को कैसे सुदृढ़ किया जाए, इसको लेकर पवार से उनकी चर्चा हुई होगी।

यह भी देखें : 

इस दिग्गज खिलाड़ी ने WORLD CUP के हर मैच की भविष्यवाणी की…बताया-किससे हारेगा भारत…

Back to top button
close