
रायपुर। निर्वाचन आयोग ने 11 दिसंबर को होने वाले मतगणना के लिए कल 6 दिसंबर को एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश के सभी 27 जिलों के कलेक्टर को शामिल होने बुलाया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में आयोग के अन्य कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में आयोग द्वारा सभी कलेक्टरों को मतगणना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।