छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बजट सत्र के दूसरे दिन BJP ने राज्य सरकार द्वारा लिए गए कर्ज का मामला सदन में उठाया…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिपक्ष भाजपा ने राज्य सरकार द्वारा लिए गए कर्ज का मामला उठाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2018 से लेकर जनवरी 2021 तक 36170 करोड़ ऋण लिया गया है।

भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने प्रश्रकाल में आज यह मामला उठाया। उन्होंने इस मामले में कहा कि मुख्यमंत्री ने ऋण की राशि की जो जानकारी मेरे सवाल के जवाब में बतायी है, उसी प्रश्र पर नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के जवाब में यह राशि पांच हजार करोड़ रूपये बढ़ाकर बताया है। यानी दोनों के प्रश्रों पर जो राशि बतायी गई है उनमें पांच हजार करोड़ का अंतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एक ही प्रश्र के दो अलग-अलग उत्तर देकर सदन को गुमराह कर रहे है।

इस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सदन को कोई गुमराह नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्य अगर उत्तर से असंतुष्ट है तो वे संदर्भ समिति को भेज सकते है। मुख्यमंत्री ने सदन को यह भी बताया कि भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा के सवाल और नेताप्रतिपक्ष के सवाल में अंतर है। उन्होंने कहा कि अभी सवाल शिवरतन शर्मा का है इसलिए उनके सवाल का उत्तर दे रहा हूं, जब नेताप्रतिपक्ष का सवाल आएगा तो उन्हें भी जवाब दिया जाएगा।

भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने पूरक प्रश्र करते हुए मुख्यमंत्री से पूछा कि ऋण लेने की अधिकतम सीमा व शर्ते क्या है तथा लिया गया ऋण का ब्याज कितना है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो 25 प्रतिशत तक ऋण लिया जा सकता है लेकिन हमारी सरकार 20 प्रतिशत तक ही ऋण ले रहे है। रहा सवाल ब्याज कितना देते है तो अलग-अलग बैंकों व एजेंसियों से ऋण लिया गया है और सभी का ब्याज दर भी अलग-अलग है इसलिए ऋण का एक साथ ब्याज दर बताना मुश्किल है।

Back to top button
close