छत्तीसगढ़

इंद्रावती नदी में नाव पलटने से 5 बहे, गोताखोरों की टीम जुटी तलाश मेें…

बीजापुर। बीजापुर के जिले के इंद्रावती नदी में एक नाव पलटने से एक बच्चे सहित 4 महिलाएं बह गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। घटना आज शाम की है। बताया जाता है कि बहे लोगों की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है। गोताखोरों की टीम लगातार इलाके में रेस्क्यू आपरेशन चला रही है।


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक लकड़ी के नाव में कुल 13 ग्रामीण और एक बच्चा नदी पार करने की कोशिश कर रहा था। नदी जैसे ही बीच में पहुंची, उफनती नदी में नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नदी में नाव पलट गई। हादसे के बाद 13 महिलाओं में से 9 महिलाएं तैर कर नदी के किनारे आ गयी, जबकि 4 महिलाएं एक मासूम बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। एसडीआरएफ के 8 जवान लगे हैं रेस्क्यू में। मौके पर भैरमगढ़ तहसीलदार समेत पुलिस के अधिकारी हैं मौजूद। भैरमगढ़ तहसील के चतुआ घाट की घटना बतायी जा रही है।

यह भी देखे : बांगो बांध के 5 गेट खोले गए, छोड़ा जा रहा 46 हजार क्यूसेक पानी

Back to top button
close