वायरल

VIDEO: बीच बाजार GirlFriend करने लगी ऐसा काम… शर्म से पानी-पानी हो गया BoyFriend…

चीनी वैलेंटाइन डे पर युवती को प्रेमी ने फोन गिफ्ट नहीं किया तो उसने ब्वॉयफ्रेंड पर सरेआम एक के बाद एक कुल 52 थप्पड़ बरसा दिए। यह घटना 20 मई की बताई जा रही है, जो चीन के दजहाऊ शहर में घटी है।

बीच सडक़ पर लडक़ा-लडक़ी की मारपीट देखते ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने फोन में इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला अपने प्रेमी को बार-बार थप्पड़ मार रही है। इस दौरान शख्स ना तो अपना बचाव कर रहा है और ना ही महिला की थप्पड़ों का प्रतिरोध करता दिख रहा है। वहां से गुजर रहे लोगों ने महिला को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की लेकिन महिला लगातार उसे पीटती रही।
WP-GROUP

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अपने प्रेमी को आर्थिक तौर पर सहायता करती थी, लेकिन वह उस समय गुस्सा हो गई जब वह उसे चीनी वैलेंटाइन डे पर स्मार्टफोन गिफ्ट नहीं कर सका।

यह भी देखें : 

इस राज्य के मुख्यमंत्री ने दी सरकारी कर्मचारियों को खास सौगात… हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही करेंगे काम…बाकी दिन…

Back to top button