
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स मामले में लगातार जारी आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाने और सरकारी गतिविधियों पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा के चलते सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्यों ने इनकम टैक्स की टीम की गाडिय़ां जप्त करना और उनके काम में बाधा पहुंचाने का मुद्दा भी उठाया। विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी जनता कांग्रेस की काम रोको प्रस्ताव की सूचना को खारिज कर दिया।
वहीं सदन में आज बीजेपी ने काम रोको प्रस्ताव के जरिये चर्चा की मांग उठाई। इसके साथ ही प्रदेश में अधिकारी और व्यापारियों के ऊपर छापेमारी कारवाही से राजनीतिक अस्थिरता पर भी सवाल उठाए गए। विपक्षी सदस्यों ने सीआरपीएफ के उपयोग को बताया न्याय संगत और छत्तीसगढ़ में 2011 में हुई छापेमारी कार्रवाई में सीआरपीएफ के उपयोग की दी जानकारी।
धर्मजीत सिंह ने कहा सरकार को दी रेट करने की सलाह। इनकम टैक्स की जानकारी आने के बाद ही इस पर रिएक्ट करना उचित कहा। वहीं अजीत जोगी ने कहा-सूत न कपास जुलाहों में लठ्म ल_ा।
वहीं संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा यह विषय इस सदन के चर्चा का है ही नहीं।