
रायपुर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था आदिवासियों के खिलाफ जितने भी आपराधिक मामले दर्ज है उन्हें वापस लिया जाएगा। आज इस मामले में आदिवासियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरण वापस लेने को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि बस्तर के 7 जिलों के अलावा राजनांदगांव जिले में भी आदिवासियों के खिलाफ जो प्रकरण हैं अगर वो नक्सल मामलों के नहीं हैं तो वापस लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रकरण वापसी की प्रक्रिया लगातार जारी है।
यह भी देखें :