वायरल

Heropanti Nikal Gayi: आईपीएस ने Video शेयर कर कहा- ऐसा मत करना… हीरो की हीरोपंती निकल गई… देखिए…

इंटरनेट की दुनिया में हर रोज हजारों लाखों की संख्या में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो को देखकर भावुक हो जाते हैं तो कभी हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाता है. मगर इस समय जो वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है, बहुत कुछ सिखा देगा. वीडियो आईपीएस रुपिन शर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कहा- ऐसा मत करना, हीरो की हीरोपंती निकल गई. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहा चंद सेकंड का वीडियो एक बाइक सवार से जुड़ा है, जो रोड पर बाइक दौड़ाते समय अपनी गलती से जान जोखिम में डाल बैठा. इसमें देख सकते हैं कि वो रोड पर स्पोर्ट्स बाइक दौड़ा रहा है कि तभी स्टंट करने लगा. उसने बाइक का अगला पहिया हवा उठाया और पूरी रेस दे दी. आप देख सकते हैं कि इससे बाइक एक पहिए पर ही पूरी रफ्तार में दौड़ने लगी. मगर कुछ दूरी पर ही उसका बैलेंस बिगड़ गया और बाइक ट्रक से टकरा गई.

Back to top button
close