छत्तीसगढ़सियासत

पदयात्रा कर जेल भरो आंदोलन का आगाज करेंगे कांग्रेसी, भूपेश की गिरफ्तारी का करेंगे विरोध

रायपुर। आज पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद शहर कांग्रेस कमेटी ने कल दोपहर 12 बजे राजीव भवन से जेल तक पदयात्रा कर जेल भरो आंदोलन के आगाज की घोषणा की है।


शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि इस घटना के विरोध में हम सभी कांग्रेसजन दोपहर 12 बजे राजीव भवन में एकत्रित होकर वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, प्रमोद दुबे के नेतृत्व में राजीव भवन से शंकर नगर चौक-लोधिपारा चौक-पंडरी-खालसा स्कूल-मेकाहारा होते हुए जेल परिसर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करेंगे।

यह भी देखें : video: SEX CD के षडयंत्र में भूपेश और उसके साथियों का हाथ, राहुल गांधी PCC अध्यक्ष को करें बर्खास्त: भाजपा 

Back to top button
close