छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : क्या आप भी चलती बाइक में करते हैं ऐसी गलतियां…तो हो जाए सावधान…यहां मटगार्ड में रखा सामान चक्के में फंस गया…और…

बसना। शासन की कल्याणकारी योजना डायल 112 बसना अंचल के लोगों के लिए संजीवनी के समान वरदान साबित हो रही है। दुर्घटना हो या लड़ाई झगड़ा या जहरखुरानी हो या अन्य प्रकार का आपातकालीन घटना तत्काल डायल 112 को फोन लगाते ही वहां से 7 मिनट में बसना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच रही है।

इस प्रकार कई प्रकार के अनहोनी से डायल 112 लोगों को बचा रही है। इसी कड़ी में आज 5 जून सूचना पर राकेश खुटेश्वर थाना प्रभारी बसना को सूचना देकर घटना स्थल ग्राम पठियापाली थाना बसना गए जहाँ पर अब्दुल सलीम पिता अब्दुल सफ्तार उम्र 50 वर्ष ग्राम भवरपुर निवासी जो अपने बेटा इलियास खान के साथ भवरपुर से बसना के लिए आ रहा था जो अचानक झोला में समान रखा था सामने में जो मोटरसाइकिल के आगे चक्का में फस जाने से अनियंत्रित होकर गिरा पड़ा था जिसके सर व कान नाक से काफी ब्लड बह रहा था





WP-GROUP

औऱ बेहोशी हालत में था जिसे डॉयल 112 ने पहुंच कर दोनों को ईआरवी वाहन से बसना हॉस्पिटल पहुंचाया जिसमें आर क्रमांक 930 रामकुमार पाटले व आर 411 उमेश साहू चालक रंजन सागर का योगदान रहा। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

पड़ोसी के घर में तांका-झांकी कर रही थी महिला…तभी हुआ कुछ ऐसा कि बिन बुलाए ही आ गई आफत…करनी पड़ी जतन… वरना…

Back to top button
close