क्राइमछत्तीसगढ़

एंबुलेंस से लकड़ी तस्करी करते 3 गिरफ्तार, बीते डेढ़ महीने में दूसरी बड़ी वारदात

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। एंबुलेंस में सरई के 50 पेड़ों को काट बड़ी-बड़ी सिल्ली के साथ 3 आरोपियों को कोरिया वनमंडल के देवगढ रेंज के रेजर ने रंगे हाथ पकडा। एंबूलेंस को छिंदडांड स्थित डिपों में जबकि आरोपियों को चरचा थाने में बिठा कार्यवाही शुरू कर दी है। बीते डेढ महिने देवगढ रेंज के रेंजर के द्वारा की गई दूसरी बडी कार्यवाही है।


इस संबंध में देवगढ रेंजर प्रभूनाथ राम ने बताया कि एंबुलेंस में लकड़ी चोरी की जानकारी सबसे पहले बैकुंठपुर रेंजर अखिलेश मिश्रा को हुई। उन्होनेे तत्काल मुझे जानकारी दी, मैं यदि दो मिनट लेट होता तो आरोपी और जब्त लकडी हाथ से निकल जाती। एंबुलेंस का ड्रायवर संतोष यादव के साथ दो आरोपी और पकडे गए है। लगभग 50 नग सरई (साल) की सिल्ली जप्त की गई है। मामले की जानकारी कोर्ट में पेश की जा रही है। एंबूलेंस एमआईसीएल की बताई जा रही है।


शुक्रवार की रात 10 बजे बैकुंठपुर रेंजर अखिलेश मिश्रा के पास किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया कि तर्रा बसेर के एक घर पर एंबुलेस में साल लकड़ी की सिल्ली लोड की जा रही है। बस उन्होने फौरन उेवगझ रेंजर प्रभूनाथ राम को इसकी जानकारी गदी, उन्होनें बिना देरी किए नवपदस्थ परिक्षेत्र सहायक और वन रक्षक को लेकर मौके पर पहुंचें, तो एक एंबुलेस को आते देखा, और उसे रूकवाया, जब एंबुलेंस के अंदर देखा तो आंखें फटी की फटी रह गयी। एंबुलेंस में मरीज के बजाय साल की लकड़ी की सिल्ली भरी हुई है। इस पर ड्रायवर संतोष यादव समेत दो आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद वहीं आसपास के लोगों को बुलाकर पंचनामा बनाया और एंबूलेंस को बैकुंठपुर वन डिपो में रखवाया जबकि तीनों आरोपियों को चरचा थाने में पुलिस के हवाले कर दिया। नवपदस्थ रेंजर प्रभूनाथ राम ने तर्रा बसेर क्षेत्र में ही दो महिने पहले एक मारूति वैन को पकडा, जिसमें सागौन की 50 से ज्यादा सिल्लियां बरामद की। जब रेंजर की टीम ने वैन को रोका तो उसमें वैन चला रहा ड्रायवर भाग खडा हुआ, बाद में वैन के मालिक को चिरमिरी से बुलवाया गया, अब मारूति वैन के राजसात करने की कार्यवाही जारी है जो अंतिम दौर में है।

यह भी देखे –  बड़ी खबर : 2019 की जंग जीतने के लिए राहुल ने बनाई कोर कमिटी, घोषणा-पत्र समिति में ताम्रध्वज साहू को मिली जगह

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471