देश -विदेशवायरल

VIDEO: ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे यात्री… 42 सीटर बस में 75 लोग कर रहे थे सफर…और स्ट्रेयरिंग थामा था नौसिखिए ने… दुर्घटना तो होना ही था… 500 फीट खाई में गिरी बस…44 की मौत…

हिमाचल के जिला कुल्लू के बंजार में बयोठ मोड़ पर गुरुवार दोपहर बाद चार बजे एक ओवरलोड निजी बस 500 फीट गहरी खाई में लुढक़ते हुए खड्ड में जा गिरी। हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

39 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चालक इस बस को पहली बार चला रहा था और वह हादसे के वक्त मौके पर बस से कूद गया।



खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए। बस की छत अलग होकर पहाड़ी पर ही फंस गई, जबकि निचला हिस्सा खड्ड में जा पहुंचा। टायर भी अलग हो गए थे। 42 सीटर बस में 75 से ज्यादा लोग सवार थे।
WP-GROUP

 छत पर भी सवारियां बैठा रखी थीं। हादसे के बाद घटनास्थल और आसपास चीख-पुकार मच गई। बस में स्कूल-कॉलेज के करीब दो दर्जन विद्यार्थी सवार थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।


यह भी देखें : 

ATM के झंझट से मिलेगी मुक्ति…बिना कार्ड के भी निकाल सकेंगे पैसे…यहां देखें पूरी जानकारी

Back to top button
close