वायरलस्लाइडर

VIDEO: बाल धुलवाते हुए दोस्त से बातों में मग्न थी महिला, पार्लर वाले को आया भयंकर गुस्सा, कर दिया ऐसा… लोग बोले- ऐसा ही होना चाहिए…

महिलाएं अपनी दोस्तों से जहां भी मिल जाएं बात करने का कोई मौका जाने नहीं देतीष फिर चाहे वो कोई भी जगह क्यों मा हो दो महिलाएं एक बार मिल जाए तो फिर क्या ही कहने. उनको किसी दूसरी चीज का जरा भी ध्यान नहीं होता और वो सब भूलकर अपनी गॉसिप में लग जाती हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है. जहां अपनी दोस्त से बातें करना महिला के लिए काफी भारी पड़ गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पार्लर में अपने बाल धुलवा रही है. पास में ही उसके साथ एक और महिला बैठी है, बाल घुलवाते वक्त महिला बार-बार हिल रही है और अपनी दोस्त से बात कर रही है. जिससे बाल धोने वाले शख्स को परेशानी हो रही और वो अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहा है.

शख्स ने कई बार महिला को ना हिलने के लिए कहा लेकिन महिला फिर भी बाज नहीं आई और अपनी दोस्त से बात करने में लगी रही. बार-बार बोलने के बावजूद भी ना सुनने पर शख्स को इतना गुस्सा आता है कि वह महिला के बालों को जोर से खींचकर शॉवर से उसके मुंह पर पानी डाल दिया. यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए हैं और कह रहे हैं कि महिला इसी लायक है.

Back to top button
close