भारत में तेज रफ्तार ट्रेन का ट्रायल सफल रहा…180 किमी की रफ्तार से दौड़ी…खासयितें जानकार रह जाएंगे हैरान…

कोटा और सवाई माधोपुर स्टेशन के बीच भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 18 का ट्रायल सफल रहा। इस ट्रैक पर रविवार को ये ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने पहली बार इतनी स्पीड पर ट्रेन चलाई है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसके कुछ और ट्रायल लिए जाएंगे।
जानें इस ट्रेन की खासियतें…
चेन्नई में इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा सौ करोड़ रुपये की लागत से ‘ट्रेन 18’ को तैयार किया गया है। इस ट्रेन में अलग से इंजन नहीं है, बल्कि कोच में ही इंजन के हिस्से होंगे। इस ट्रेन में सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है. इसके कोच इस तरह तैयार किए गए हैं कि किसी दुर्घटना की स्थिति में भी एक कोच, दूसरे में घुसेंगे नहीं। खास सेफ्टी सिस्टम की वजह से किसी दुर्घटना की स्थिति में कम से कम लोग घायल होंगे और मौत से भी लोग बचेंगे। इसमें बेहतर फायर प्रोटेक्शन सिस्टम भी लगाया गया है।