छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रायपुर जिले में मितवा संकल्प समिति ने कराया भिक्षुकों के सर्वे का कार्य.. काउंसलिंग के साथ पुनर्वास केंद्र तक मिली सहायता…

रायपुर। समाज कल्याण विभाग के सहयोग से छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति द्वारा रायपुर जिला में भिक्षुकों के सर्वे का काम किया गया। इस दौरान रायपुर शहर की तथा रायपुर शहर के बाहर सभी स्थानों पर रहने वाले भिक्षुकों को चिन्हित किया गया तथा उन्हें काउंसलिंग के पश्चात पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कराया गया।



छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के अध्यक्ष विद्या राजपूत ने बताया कि समिति के सदस्यों ने एक सर्वे प्रपत्र पर सभी भिक्षु को की जानकारी बिंदुवार भरी गई। उन्होंने बताया कि यह सर्वे जिला कलेक्टर रायपुर के निर्देश के बाद किया गया था।

इस सर्वे के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा आवश्यक समन्वय और सहयोग किया गया। इसके बाद बाल भिक्षुओं को काउंसिलिंग के माध्यम से परिजनों को समझाइश दी गई। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर के द्वारा सहायता लेकर भिक्षुकों को पुनर्वास केंद्र रेफर किया गया।WP-GROUP

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में रायपुर पहला जिला है जहां पर इस तरीके की भिक्षुको के सर्वे का काम किया गया। इस सर्वे में तृतीय लिंग समुदाय के साथ इको फ्रेंडली ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने भी साथ दिया।

सर्वेकर्ता गोविंद ने बताया कि सभी से 22 बिंदुओं पर जानकारी ली गई। इन बिंदुओं पर ले गई जानकारी से भविष्य में सरकार द्वारा योजनाएं भी बनाई जा सकती हैं. इस सर्वे में प्रमुख रूप से गोविंद संडे कर, स्वाति, प्रेरणा ग्रुप तथा फ्रेंडली ग्रुप के कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह भी देखें : 

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : डीएलएड प्रथम और डीएड द्वितीय वर्ष के परिणाम घोषित… पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से…

Back to top button
close