Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

ED की टीम ने सट्टा किंग के 2 करीबियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी रिमांड….

रायपुर। ईडी की टीमें परसों भोपाल और कोलकाता में गिरफ्तार सूरज चोखानी और गिरीश तलरेजा को रायपुर लेकर आ गई हैं। दोनों महादेव आनलाइन सट्टा के मुख्य किरदार निभा रहे थे। ईडी ने सीजेएमकोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया है।

कोलकत्ता से गिरफ्तार सूरज चोखानी पर महादेव ऐप सट्टेबाजी के पैसे को शेयर मार्केट में लगाने का आरोप है । वहीं भोपाल से गिरफ्तार गिरीश तलरेजा पर सट्टेबाजी की कमाई को ऐप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर कई बैंक खातों के जरिए रोटेड करने का आरोप है। ये गिरफ्तारियां नीतिन दीवान से हुई पूछताछ के बाद की गई है

Back to top button
close