क्राइमछत्तीसगढ़

मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने ग्रामीण को मार डाला, पर्चा भी फेंका

जगदलपुर। जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में आज सुबह नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में एक ग्रामीण पांडू गोटा की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक बीती मध्य रात कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम मंडीमरका में 20-25 हथियार बंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने पांडू गोटा को घर से बाहर निकाला और बंदूक की नोक पर जंगल की ओर बंधक बनाकर ले गए। आज सुबह उसका शव गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला। पांडू की हत्या से पूर्व बेदर्दी से पिटायी की गयी है। लाश के समीप एक परचा बरामद हुआ है, जिस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है।

Back to top button
close