छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: रायपुर से तीन फ्लाइट का होगा विस्तार, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद के साथ जुड़ जाएगा औरंगाबाद…20 फरवरी से भरेगी उड़ान…

रायपुर। राजधानी के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। निजी एयलाइंस कंपनी इंडिगो अपने फ्लाइट्स का विस्तार करने जा रही है। विस्तार के बाद रायपुर को हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई से एयर कनेक्टिविटी मिल जाएगी। साथ ही औरंगाबाद से भी रायपुर को जोड़ा जा रहा है।

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एयरलाइंस कंपनी तीन फ्लाइट का विस्तार करने जा रही है। बेंगलुरु से रायपुर उड़ान भरने वाली फ्लाइट 20 फरवरी से औरंगाबाद से बेंगलुरु में दूसरे नंबर से ऑपरेट हो सकती है।



5 फरवरी से औरंगाबाद से तीन फ्लाइट हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई पहुंचेगी और वहां से नंबर बदलकर रायपुर के लिए संचालित होगी। इन उड़ानों का संचालन किए जाने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को औरंगाबाद की हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी।

रायपुर से सुबह 9 बजकर 40 मिनट और 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरने वाली इंडिगो दिल्ली पहुंचेगी और वहां पहुंचने के बाद दूसरे नंबर से औरंगाबाद तक संचालित होगी।
WP-GROUP

इसी तरह औरंगाबाद से मुंबई आने वाली फ्लाइट अपने नियमित नंबर के साथ शाम 4 बजकर 10 मिनट पर रायपुर पहुंचेगी। औरंगाबाद से हैदराबाद आने के बाद इंडिगो की फ्लाइट अपने रूटीन शेड्यूल में शाम रायपुर आएगी।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : दो मोटरसाइकिलों में सीधी टक्कर…दो की मौत…एक गंभीर….

Back to top button
close