VIDEO: इलाज कराने शहर पहुंचे नक्सली दंपत्ति गिरफ्तार…भारी मात्रा में सामान बरामद…

राजनांदगांव। जिला पुलिस ने 9 लाख रुपये इनामी नक्सली दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है।
पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी के सदस्य लेतरू उर्फ पवन व उनकी पत्नी एलओएस सदस्य श्यामा उर्फ मनकी उपचार कराने राजनांदगांव जिले के मदनवाडा आए हुए थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से भारी मात्रा में नक्सली समान बरामद किया गया है।
बताया गया कि नक्सली पवन और उसकी पत्नी मनकी 2007 से जिला कोण्डागांव, जगदलपुर, नारायण इलाके में 50 से अधिक बड़े नक्सली वारदात में शामिल थे। विगत 11 वर्षों से पवन और उसकी पत्नी बस्तर में बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिसमें कई जवान शहीद हुए हैं।
नक्सली पवन 2010 में मर्दापाल थाना क्षेत्र में ग्राम शाला भवन कि खिड़की दीवाल एवं छत को गैती सब्बल से तोडफ़ोड़, 2008 विधानसभा चुनाव समय पुगारपाल के पहले पहाड़ के पास घात लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने के लिए बम विस्फोट व अंधाधुंध फायरिंग, 2014 मई मर्दापाल थाना क्षेत्र के उत्तर पश्चिम छोटे पहाडी जंगल में सिंगलू सलाम को पुलिस मुखबिर के शक पर रस्सी से गला घोटकर हत्या करना, 2018 में थाना मारडूम ककनार में पुलिस मुखबिर के शक पर 3 ग्रामीण की हत्या, मारडूम के टेटम व हर्राकोर्डर के मध्य में पुलिस पार्टी पर हमला किया था जिसमें 1 कम्पनी कमांडर व 1 आरक्षक शहीद हुए 2017, से 2018 तक ऐसे क ई बम ब्लास्ट और पुलिस के जवानों की हत्या जैसे बड़े वारदात को अंजाम दिया है।
यह भी देखें : महिला टीचर का छात्र के साथ था अवैध संबंध…पति बना अड़चन तो मार डाला…