वायरल

VIDEO: शख्स के पास में नहीं था ओपनर… मगरमच्छ के दांत से इस तरह खोला ‘बीयर का कैन’…

कहीं घूमने जाने पर दोस्तों के साथ मस्ती हर कोई करता है. लेकिन कभी कबार यहीं मौज मस्ती मुसीबत का कारण भी बन जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. दोस्तों के मैज-मस्ती में कई बार लोग ऐसे खतरनाक काम कर बैठते हैं जिन्हें सोचने मात्र से ही इंसान की रूह कांप जाए

वीडियो की बात करें तो इसमें एक बंदा बोट पर लेटकर पानी में मौजूद मगरमच्छ को पहले बार-बार टच करता है, और जैसे ही मगरमच्छ मुंह खोलता है तो बंदा ‘बीयर’ का एक कैन उसके दांतों पर मारता, जिससे बीयर बहने लगती है. ऐसे में दूसरा बंदा कैन झट से मुंह से लगा लेता है.

यह वीडियो फ्लोरिडा का है. ट्विटर पर @photocliks ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘फ्लोरिडा में सामान्य दिन.’ इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने कमेंट भी किए हैं. लोग व्यक्ति की इस हरकत की काफी निंदा कर रहे हैं. कुछ लोग इसे बेवकूफी बता रहे हैं तो कुछ इसे आग से खेलने के सामान बता रहे हैं.

Back to top button
close