छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: ट्रेलर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत… जांच में जुटी पुलिस…

रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अदानी कोल माइंस के पास कल सुबह ट्रेलर की चपेट में एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि बाइक में सवार होकर तीन लोग तोलगे जा रहे थे, तभी बाइक का चक्का स्लिप करने पर तीनों रास्ते में गिर गए और सामने से आ रही ट्रेलर की चपेट में महिला आ गई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका का नाम सेतकुवर खडिय़ा स्व पति हरिराम (45 वर्ष) बताया जा रहा है तो वहीं दोपहिया वाहन चालक मोहित राम करवाही का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

जर्जर सडक़ें और धूल के गुब्बार बन रही मौत की वजह

तमनार क्षेत्र की सडक़ो पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। बारिश होने पर कीचड़ तो धूप खिलते ही धूल के गुबारों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। सडक़ की समस्या की वजह से ही लगातार लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं। जर्जर सडक़ के कारण इस क्षेत्र में आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है।

Back to top button
close