Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर : देश में कोरोना फिर हुआ कातिल, मौतों का बढ़ा आंकड़ा… 24 घंटे में 1206 लोगों की मौत, 42,766 मिले नए मरीज…

नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ढलान पर आ रही थी कि अचानक पिछले दो तीन दिन से संक्रमण फिर आक्रमक नजर आने लगा। मसलन पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मरने वालों की संख्या फिर से हजार के आंकड़े को पार कर गई है। हालांकि संक्रमण के दैनिक मामलों उतार-चढ़ाव जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 42,766 नए मरीज मिले है और 1206 की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 43,393 नए मरीज मिले थे और 911 लोगों की मौत हुई थी। मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,07,95,716 हुई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,55,033 हुई। बता दें कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है।

नौ दिन बाद 1000 के पार मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1,206 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढक़र 4,07,145 हो गई। बता दें कि कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ दिन बाद 1,000 के पार पहुंची है। इससे पहले 30 जून को 1,002 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी। इससे एक दिन पहले 43,393 नए मरीज मिले थे और 911 लोगों की मौत हुई थी।

अब तक इतने नमूनों की हुई जांच

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 19,55,225 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 42,90,41,970 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत है। लगातार 19वें दिन यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.34 प्रतिशत रह गयी है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 2,99,33,538 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 37.21 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

ऐसे चढ़ा संक्रमण का ग्राफ

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Back to top button
close