खेलकूदट्रेंडिंग

India vs Sri Lanka Match: हार्दिक पंंड्या ने अक्षर पटेल से ही क्यों डलवाया आखिरी ओवर? कप्तान ने खुद खोला राज

भारतीय टीम ने साल 2023 में शानदार आगाज किया है. उसने इस साल के अपने पहले ही मैच में रोमांचक जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीता है. यह मैच मुंबई में खेला गया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 बॉल पर 68 रनों की पार्टनरशिप की थी, जिसने भारतीय टीम को आखिर में बेहतर स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन ही बना सकी और यह मैच 2 रनों से गंवा दिया.

रणनीति के तहत अक्षर को दिया आखिरी ओवर
बल्ले से कमाल दिखाने वाले अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में भी धमाल मचाया. उन्होंने कोई विकेट तो नहीं लिया, लेकिन आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर टीम इंडिया को जीत जरूर दिलाई. श्रीलंका को आखिरी ओवर में जब 13 रन चाहिए थे, तब कप्तान हार्दिक पंड्या ने अक्षर पर भरोसा जताया. कप्तान ने आखिरी ओवर अक्षर को क्यों दिया था, इसका खुलासा भी उन्होंने ही किया.

हार्दिक पंड्या ने एक रणनीति के तहत ही स्पिनर अक्षर पटेल से आखिरी ओवर कराया था. इसका खुलासा उन्होंने मैच के बाद किया. कप्तान पंड्या ने कहा, ‘मैं अपनी इस टीम को मुश्किल स्थिति में जानबूझकर डालना चाहता हूं, क्योंकि इससे हमें बड़े मैचों और मुश्किल हालात में काफी मदद मिलेगी. द्विपक्षीय सीरीज में हम बहुत अच्छे हैं. हम आगे भी खुद को इस तरह की चुनौती देने जा रहे हैं.’

स्विंग गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे पंड्या
उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो सभी युवा लड़कों ने मुश्किल हालात में शानदार प्रदर्शन किया है. हमारे बीच साधारण सी ही बातें हुईं. मैंने उसे (शिवम मावी) आईपीएल में गेंदबाजी करते देखा है, तो मैं उसकी ताकत जानता था. मैंने उससे कहा कि आराम से बॉलिंग करो. बड़े हिट लगने की चिंता मत करो. मैं अपनी स्विंग गेंदबाजी पर भी काफी काम कर रहा हूं. मुझे इनस्विंग में भी काफी मदद मिल रही है. मैं नेट्स में काफी प्रैक्टिस कर रहा हूं. मुझे नई बॉल से गेंदबाजी पसंद है.’

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471