Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

रसोई गैस को लेकर बहुत जल्द बड़ा ऐलान कर सकती हैं तेल कंपनियां! दिसंबर में अब तक 100 रुपये तक हो चुका है महंगा…

नई दिल्ली. नये साल शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. साल 2021 की शुरुआत के साथ ही हम सबके जीवन में कई बदलाव भी होने जा रहे हैं. इनमें से कुछ बदलाव ऐसे भी हैं, जिनका सीधा असर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ने वाला है. लगभग हम सभी के किचन में इस्तेमाल होने वाला एलपीजी सिलेंडर को लेकर भी कुछ खास बदलाव हो सकते हैं. संभव है कि बहुत जल्द अब एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के भाव भी हर सप्ताह रिवाइज किए जाएं. दिसंबर महीने में एलपीजी के दाम में कुल 100 रुपये तक का इजाफा हुआ है.



दिसंबर में दो बार बढ़े एलपीजी गैस के दाम
दिसंबर महीने में एलपीजी की कीमतों को दो बार रिवाइज किया गया है. पहली बार 1 दिसंबर को और दूसरी बार 15 दिसंबर को भी एलपीजी की कीमतों में बदलाव किया गया है. यह पहले पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम और फॉरेन एक्सचेंज रेट (Foreign Exchange Rate) के आधार पर तय किया जाता है.

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनियां अब एलपीजी सिलेंडर के दाम में साप्ताहिक तौर पर रिवाइज करने की प्लानिंग कर रही हैं. अब तक ग्राहक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन होने वाले बदलाव से घुल-मिल गए हैं. ऐसे में पहले की तुलना में कम अवधि में एलपीजी की कीमतों को रिवाइज किए जाने से भी उन्हें कोई समस्या नहीं होगी. हालांकि, यह भी ध्यान देने योग्य है कि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

एलपीजी सिलेंडर के दाम को कम अवधि में रिवाइज करने का कारण भी पेट्रोल-डीजल के दाम में प्रतिदिन बदलाव करने जैसा ही है. तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं. दरअसल, वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के भाव प्रतिदिन के आधार पर बदलता रहता है.

यही कारण है कि तेल कंपनियां अब गैस सिलेंडर के दाम में भी प्रतिदिन के आधार पर बदलाव करने पर विचार कर रही है. ऐसा करने से इन कंपनियों को औसत कीमत तय करने में मदद मिलेगी और वे भारी-भरकम नुकसान उठाने से बच सकेंगी. वर्तमान में, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ने की वजह से इन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ता है.



एलपीजी सिलेंडर के वर्तमान में दाम
वर्तमान में, राजधानी दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये प्रति सिलेंडर है. मुंबई में भी यही भाव है. कोलकाता में यह 720.50 रुपये और चेन्नई में 710 रुपये प्रति सिलेंडर है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोतरी 15 दिसंबर 2020 से लागू कर दी गई है. 5 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में भी 18 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. जबकि, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस-सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. केंद्र सरकार साल भर में सब्सिडी वाले 12 गैस सिलेंडर देती है.

Back to top button
close