छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: फेसबुक पर दोस्ती प्यार में बदल गई…गुजरात से युवक मिलने यहां आया…शारीरिक संबंध बनाने से युवती हो गई गर्भवती…फिर…

दुर्ग। राजधानी रायपुर की एक युवती का फेसबुक के माध्यम से गुजरात के ेयुवक से दोस्ती हो गई थी। कुछ दिन बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा तो युवक युवती से मिलने दुर्ग आ गया। दोनों ने शारीरिक संबंध भी बना लिए।

इस बीच युवती गर्भवती हो गई। लोकलाज के भय से युवती के परिजनों ने उसका गर्भपात भी करवा दिया। इसके बाद युवक अपने वादे से मुकर गया और शादी से इंकार कर दिया। तब युवकी पहुंची थाने और युवक के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी।

राजधानी रायपुर की एक युवती का फेसबुक के माध्यम से गुजरात के जूनागढ़ निवासी शमशुद्दीन मकरानी से परिचय हुआ था। दोनों फेसबुक पर चेटिंग करते थे। कुछ दिनों बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। साल भर पहले युवती की बहन की शादी में युवक दुर्ग आया।



इस दौरान उसने युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया। शादी के युवक वापस गुजरात चला गया था। शारीरिक संबंध स्थापित किए जाने से युवती गर्भवती हो गई। लोकलाज के भय से युवती के परिजनों ने लगभग 6 माह पूर्व उसका गर्भपात भी करवा दिया था।

इस दरम्यान वह युवक पर शादी करने का दबाव बनाती रही, लेकिन युवक ने शादी करने से इंकार कर उसे धमकाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
WP-GROUP

पुलिस ने की लेट-लतीफी का आरोप
इस मामले में युवती ने पुलिस में लगभग 3 माह पूर्व शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही थी। युवती को कभी पद्मनाभपुर पुलिस चौकी तो कभी भिलाई सेक्टर-6 स्थित महिला थाना के चक्कर लगवाए जा रहे थे।

जानकारी मिलने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरकत में आए और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एएसपी (ग्रामीण) के हस्तक्षेप के बाद पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में जुर्म दर्ज किया गया है।

यह भी देखें : 

ऑटो में लडक़ी को अकेला देखकर ड्राइवर करने लगा ऐसी गंदी हरकत कि…

Back to top button
close