छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जोरा में अव्यवस्था देख भड़की विधायक…अनिता शर्मा के तेवर देख सहमे अफसर…कहा मूलभूत सुविधाओं के लिए आम जनता तरसे यह बर्दास्त नहीं…

रायपुर। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जोरा के रहवासियों ने कुछ रोज पूर्व ही मूलभूत सुविधाओं की मांग सहित अन्य समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा को अवगत कराया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए आम जनता के हित को देखते हुए आज अनिता शर्मा अचानक जोरा पहुंची। विधायक के पहुंचने की सूचना प्राप्त होते ही जोन 3 के कमिश्नर अरूण साहू सहित अन्य अफसर भी आनन-फानन पहुंच गए।



इस बीच विधायक अनिता शर्मा ने पूरे वार्डो का निरीक्षण किया और अव्यवस्था देख अफसरों को लताडते हुए कहा कि जोरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने के बाद भी लोग नाली,पानी,बिजली जैसी समस्या से जूझ रहे है यह सोचने वाली बात हैं।

उन्होंने स्पष्ट लहजे में निगम अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा। व्यवस्थाओं को समय रहते है सुधार लें। अनिता शर्मा ने बताया कि ग्राम जोरा आज नगर निगम क्षेत्र के अतंर्गत आता है पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड का नाम दिया गया हैं।


WP-GROUP

जहां न नाली का निर्माण है न पानी नलों में ठीक ढंग से पानी आता है। ऐसी अव्यवस्था बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पीयूष कोसरे, पूर्व धरसींवा जनपद पंचायत सदस्य जयंत साहू, मधुर यादव, रामचरण यादव, पत्रराखन ब्रम्हदेव, नंदु कोसरे, अरविंद यादव, छबि यादव सहित ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन होगा राजधानी में…संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की होटल संचालकों, ट्रैवल टूर ऑपरेटर्स और सिनेमा व्यवसायिओं से चर्चा…कहा छत्तीसगढ़ सहित देशभर के विभिन्न राज्यों के लगभग 2500 लोक कलाकार लेगें भाग…

Back to top button
close