छत्तीसगढ़स्लाइडर

जानें क्यों चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी हो काम तो आज ही निपटा लें

रायपुर। वित्त वर्ष 2017-18 को खत्म होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हुए हैं. इस दौरान न सिर्फ आपको अपने जरूरी वित्तीय काम निपटाने होते हैं बल्कि बैंकों को भी इस दौरान वित्तीय काम निपटाने होते हैं। दरअसल 29 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले हैं. 29 मार्च को जहां महावीर जयंती है. 30 को गुड फ्राइडे आ रहा है. वहीं, 31 मार्च को अंतिम शनिवार है. इसके बाद एक अप्रैल को रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े अपने काम कल तक निपटा लीजिए. अगर आपको कुछ कैश बैंक में जमा करना है या फिर डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है, तो इस काम को आपको कल तक निपटा देना चाहिए।

कोशशि कीजिए कि इस दौरान आप अपनी जेब में जरूरत के हिसाब से पैसे जरूर रखें या फिर आप अपने एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड को साथ रखें, ताकि आपको किसी भी तरह की दिक्कत न हो. वित्त वर्ष 2017-18 खत्म होने में अब सिर्फ चार दिन रह गए हैं. 31 मार्च इस वित्त वर्ष की आखिरी तारीख है. ऐसे में आपको इससे पहले कुछ जरूरी काम निपटाने अहम हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यहाँ भी देखे – निपटा लें बैंकों के जरूरी काम, वरना हो जाएंगे परेशान, जानिए क्या है वजह

Back to top button
close