
रायपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछने और टिकट वितरण के साथ ही बगावत के सुर भी तेज होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में जोगी कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे विजय सोढ़ी ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच का दामन थाम लिया है। कोंटा से अब विजय सोढ़ी मंच के प्रत्याशी बनकर चुनाव लडऩे वाले हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ (जे) से दावेदारी कर रहे विजय सोढ़ी ने बगावत कर दिया है। जोगी कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज श्री सोढ़ी ने कोंटा विधानसभा सीट की दावेदारी बरकरार रखते हुए छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के बैनरतले चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। मंच ने आधा दर्जन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिया है। इसमें डोंगरगांव से नरेश गंजीर, कोंटा से विजय सोढ़ी, दुर्ग ग्रामीण से उत्तरा बंजारे और दुर्ग शहर से बलदेव साहू के साथ ही अहिवारा से रामेश्वर जांगड़े के नाम फाइनल हो गया है।
इधर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने कहा कि जोगी कांग्रेस ने छत्तीसगढिय़ों के नाम पर पार्टी का गठन किया, क्षेत्रीय पार्टी की बात कहते हुए लोगों का विश्वास जीता और इसके बाद बसपा और सीपीआई से गठबंधन कर हजारों लोगों का विश्वास तोड़ दिया है, उनकी क्षेत्रीय पार्टी की बात कोरी साबित हुई है।