COVID-19 के कुल मामले 77 लाख के पार… भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 55,839 मामले, 702 की मौत…

कोरोनावायरस पर आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 22 अक्टूबर यानी गुरुवार तक कोरोना के कुल मामले 77 लाख पार हो गए. देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों कीं संख्या 77,06,946 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 55,839 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 79,415 मरीज़ ठीक हुए हैं. अगर मौतों के आंकड़े पर नजर डालें तो एक दिन में कोरोना से 702 लोगों की मौत हुई है. इस वायरस से देश में अब तक 1,16,616 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 4% से भी नीचे गया है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट फिलहाल 89.19% चल रहा है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ 9.28% यानी 7,15,812 हैं. अब तक इस वायरस से 68,74,518 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना का डेथ रेट 1.51% चल रहा है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.79% है. अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 14,69,984 टेस्ट हुए. अब तक देश में 9,86,70,363 कुल टेस्ट हो चुके हैं.