छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजनांदगांव: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को… 26 जून तक कर सकते हैं आवेदन पत्र जमा…

राजनांदगांव: राज्य स्तरीय आदिमजाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर के निर्देशानुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रति वर्ष की भांति शिक्षण सत्र 2021-22 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया किया जाएगा।

जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव, एकलव्य विद्यालय ख्वासफड़की मानपुर, एकलव्य विद्यालय माडिंगपीडिंग धेनू मोहला में गुरूवार 15 जुलाई 2021 को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में कुल 60 सीट है, जिसमें 30 बालक एवं 30 बालिका के लिए स्वीकृत है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 1 जुलाई 2021 को 10 से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रवेश के समय कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी होना अनिवार्य है। चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी निर्धारित आवेदन पत्र नि:शुल्क कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास

राजनांदगांव, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव, एकलव्य विद्यालय मानपुर, एकलव्य विद्यालय मोहला  से प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा भरा हुआ एवं प्रधान पाठक द्वारा अग्रेषित आवेदन पत्र जिले व विकासखंड स्थित संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 26 जून 2021 तक कार्यालयीन समय में जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंबध में विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

Back to top button
close